उन्नाव: एक ही गांव में दो लोगों ने लगाई फाँसी, दोनों शवों को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा

उन्नाव। हसनगंज कोतवाली क्षेत्र के पिछवाड़ा गांव में देर रात्रि अलग अलग स्थानों पर दो व्यक्तियों ने फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। सूचना पर पहुँची कोतवाली पुलिस ने शवों को पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पिछवाड़ा गाँव निवासी कलेक्टर (40) पुत्र मैकू शव घर के पीछे गांव के ही रामशंकर के आम की बाग में पेड़ से अंगौछे से लटकता देख ग्रामीणों में हड़कंप मच गया।मृतक की पत्नी शिवदेवी ने बताया कि बेटी रेशमा की शादी लगभग 5 वर्ष पूर्व औरास थाना क्षेत्र के बयारीगांव निवासी विनोद के साथ कि थी। दमाद विनोद मेरी बेटी को लगातार मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताड़ित करता था।

एक ने दमाद की प्रताड़ना , तो दूसरे ने ससुराल में लगाई फांसी।

कुछ दिन पूर्व विनोद ने एक मुकदमा भी डाल दिया था और घटना की शाम उसने घर आकर धमकाया भी था। जिसको लेकर हमारे पति हमेशा तनाव में थे। मृतक कलेक्टर के तीन लड़के रंजीत 22 वर्ष,संगीत 19 वर्ष व गोविंद 17 वर्ष हैं। सभी अविवाहित हैं और लुधियाना में रहकर काम करते हैं मृतक की पत्नी व बेटी का रो रोकर बुरा हाल है। उधर इसी गांव में अपनी ससुराल आया बांगरमऊ के अतरधनी निवासी सूफियान (22)पुत्र लियाकत अली ने घर के पड़ोस में ही नीम के पेड़ में दुपट्टे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

सुबह दामाद को फांसी के फंदे पर लटकता देख ससुरालियों के होश उड़ गए।मृतक की पत्नी अनेसुन ने बताया कि कई महीनों से बुखार सहित अन्य बीमारियों से परेशान थे।,बहुत इलाज कराया लेकिन फायदा नही हुआ।जिससे परेशान होकर आत्महत्या कर ली।म्रतक की शादी चार वर्ष पहले पिछवाडा गांव निवाशी अजमत अली की बेटी अनेसुन से हुई थी।

म्रतक के एक 2 बर्ष का लड़का समीर है।म्रतक दो भाई थे छोटा भाई रिहान 10 वर्ष का है। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे मृतक के पिता लियाकत अली व माता अनवरी का रो रो कर बुरा हाल है। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राजेश सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया दोनो मामले आत्महत्या के लग रहे हैं । रिपोर्ट आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें