यूपी : सुलतानपुर में दर्दनाक हादसा आधा दर्जन श्रमिको का हुआ ये हाल, एक की हालत नाजुक

सुलतानपुर । पूर्ण बंदी (लॉक डाउन) में फंसे आधा दर्जन श्रमिक मंगलवार को घर लौटते समय घायल हो गए। स्थानीय लोगों व पुलिस की मदद से उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया। एक की हालत गंभीर है।

लखनऊ-बलिया मार्ग पर गोसाईंगंज थाना क्षेत्र के जोली मोड़ के पास मंगलवार को बने स्पीड ब्रेकर पर एक मिनी ट्रक गाड़ी अनियंत्रित हो गई। वाहन कानपुर से आजमगढ़ की तरफ जा रहा था। उसमें बैठे आधा दर्जन श्रमिक स्पीड ब्रेकर पर उछाल की वजह से गाड़ी में लदी लोहे की मोटी चादर के बीच दबकर गए। करीब आधा दर्जन मजदूर बुरी तरह घायल हो गए। घायल मजदूर मड़ियाहूं जौनपुर व वाराणसी के बताए जा रहे हैं।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक विकास केसरी (25) सन्तोष मौर्य, कन्हैया प्रजापति को ज्यादा गंभीर चोटें आई हैं। स्थानीय लोगों ने पुलिस की मदद से घायलों को एंबुलेंस सेवा 108 से जिला अस्पताल पहुंचाया गया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें