उत्तराखंडः कोरोना के 69 नए केस आए सामने, 61 मरीजों को मिली अस्पताल से छुट्टी

देहरादून, । उत्तराखंड में कोरोना संक्रमित आज 69 नए मरीज मिले हैं। इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 1724 हो गई है। राज्य में 61 मरीजों को स्वस्थ होने पर आज अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई। इस बीच देहरादून जिले में कोरोना संक्रमित 4 मरीजों और ऊधमसिंह नगर में एक मरीज की मौत के बाद कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हुई है। राज्य के अपर (सचिव) स्वास्थ्य युगल किशोर पंत ने इसकी पुष्टि की है।

राज्य के कोविड-19 कंट्रोल रूम द्वारा यहां जारी हेल्थ बुलेटिन में बताया गया है कि आज कोरोना के 69 नए मरीज मिले हैं और 61 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 1724 हो गई जबकि अब तक 947 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी जा चुकी है। इस दौरान 7 मरीज कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने से पहले ही राज्य से बाहर जा चुके है और 21 कोरोना संक्रमित मरीज दम तोड़ चुके हैं। 


आज कोरोना संक्रमित जो मरीज मिले हैं, उनमें चमोली जिले में तीन, देहरादून में 17, हरिद्वार में 30, टिहरी में 3, उधम सिंह नगर में 9 और रुद्रप्रयाग में 7 मरीज हैं। इनकी ट्रैवल हिस्ट्री नेपाल, बरेली, बिहार, छत्तीसगढ़, दिल्ली, चंडीगढ़, नोएडा, महाराष्ट्र और मेरठ की बताई गई है। इस दौरान आज कुल 61 मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किए गए हैं। इनमें देहरादून के 29, रुद्रप्रयाग के 20, चम्पावत के 8 और अल्मोड़ा जिले के 4 मरीज हैं। उधर, देहरादून में कोरोना संक्रमित 4 और ऊधम सिंह नगर में एक मरीज की मौत कोरोना संक्रमण से हुई। हालांकि इनकी मौत की वजह इनकी दूसरी गंभीर बीमारियों को बताया गया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें