वाराणसी: पुलिस कमिश्नर ने मिर्जामुराद थाने का किया औचक निरीक्षण

दैनिक भास्कर ब्यूरो

वाराणसी। पुलिस कमिश्नर मुथा अशोक जैन ने कार्यप्रणाली को चुस्त-दुरुस्त बनाने और शांति-व्यवस्था कायम रखने को लेकर अचानक गुरुवार की दोपहर मिर्जामुराद थाने धमक पड़े और वहां के काम काज का निरीक्षण किया।पुलिस कमिश्नर के अचानक थाने पहुंचे से खलबली मच गई। थाने पर पकड़ी गई गाडि़यों के रख रखाव व डिस्पोजल न करने पर कमिश्नर काफी नाराज दिखे व मातहतों की जमकर क्लास लगाई।

कमी नजर आने पर मातहतों को लगाई फटकार

वही थाने का निरीक्षण करते हुए उन्होने थाना परिसर में गिर रहे पुराने जर्जर थाना भवन को देखा। इसके साथ ही कार्यालय में रखे जाने वाले जनसुनवाई रजिस्टर और अपराध रजिस्टर दोनों के बारे जानकारी ली। पकड़ी गई शराब की पेटियों के बारे में जानकारी लेने के साथ ही उन ट्रकों पर हुई कार्रवाई के बारे में भी जाना। कमिश्नर ने थाना परिसर में बने नए मेस को देखा व कार्यालय में मौजूद दिवान व महिला हेल्प डेस्क पर मौजूद कांस्टेबल रुचि सिंह से बातचीत किया।

मिर्जामुराद क्षेत्र हो रही लगातार चोरियों पर काफी नाराजगी दिखाते हुए उन्होंने चोरियों पर अंकुश लगाने हेतु थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह को निर्देश दिया। वही रात में पुलिस गश्त बढ़ाने की भी बात कही । सीपी थाना परिसर में करीब एक घण्टे तक निरीक्षण करने के बाद शहर के लिए निकल गए। कमिश्नर के जाने के बाद पुलिसकर्मियों ने राहत की सांस ली।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें