VIDEO ; कर्नाटक चुनाव में बजरंगबली के बाद टीपू सुल्तान की एंट्री, बीजेपी के दिग्गज नेता ने किसे बताया वंशज

बेंगलुरु। कर्नाटक विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी अपने तमाम स्टार प्रचारकों के साथ चुनावी मैदान में कूदी हुई है। बीजेपी के राष्ट्रीय स्तर के नेता अपने चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस को तमाम मोर्चों पर घेर रहे हैं। दरअसल, बीजेपी के कद्दावर नेता और पूर्वोत्तर राज्य असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा कर्नाटक दौरे पर हैं। जहां प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में जाकर बीजेपी के लिए वोट मांग रहे हैं।

इसी को देखते हुए सरमा ने कर्नाटक के कोडागु में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया। जिसमें उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने दावा किया कि अगर कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस जीत दर्ज करती है तो प्रदेश में पीएफआई का अड्डा बन जाएगा। इसके अलावा हेमंता ने कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष डी.के. शिवकुमार और पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया पर जोरदार हमला बोला और उन्हें टीपू सुल्तान के खानदान का बता डाला। जिससे प्रदेश की राजनीति में और उबाल आने की संभावना जताई जा रही है।

सरमा ये क्या बोल गए?

कर्नाटक के कोडागु में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए हेमंता बिस्वा सरमा ने कहा, “डी.के. शिवकुमार और सिद्धारमैया टीपू सुल्तान के परिवार के हैं। सिद्धारमैया बोलते हैं कि टीपू सुल्तान की जयंती मनाएंगे, अगर आपको जयंती मनानी है तो पाकिस्तान और बांग्लादेश में जाकर मनाएं। अगर कांग्रेस दोबारा सत्ता में आई तो कर्नाटक पीएफआई की घाटी बन जाएगा।”

सरमा पर लगता रहा है आरोप

आपको बता दें, कर्नाटक विधानसभा चुनाव में हेमंता बिस्वा सरमा काफी एक्टिव नजर आ रहे हैं। पार्टी को चुनाव में जीत दिलाने के लिए हर तरह के प्रयास कर रहे हैं। असम के सीएम हेमंता बिस्वा सरमा को पूर्वोत्तर राज्य का “योगी आदित्यनाथ” कहा जाता है। सरमा पर विपक्ष हमेशा से आरोप लगता रहा है कि वो समाज में भाईचारा बिगाड़ने का काम करते हैं। कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी पार्टियां हेमंता पर यहां तक आरोप लगा चुकी हैं कि वो किसी एक खास धर्म को टारगेट करते हुए बयानबाजी करते हैं। अब सरमा ने शिवकुमार और सिद्धारमैया को टीपू सुल्तान के परिवार का बता कर एक नया सियासी बखेड़ा खड़ा कर दिया। जिस पर जमकर आगे राजनीति होने वाली है।

योगी ने भी साधा निशाना

कर्नाटक चुनाव में बीजेपी के लिए सबसे बड़ा चुनावी प्रचारक यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ही हैं। हिंदू वोटर्स को साधने के लिए योगी आदित्यनाथ ने आज कर्नाटक के चिकमगलूर में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया। जहां कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि, “जिन्हें एक भारत श्रेष्ठ भारत अच्छा नहीं लगता वे पीएफआई जैसे संगठनों को उन्मुक्त कर समाज विरोधी गतिविधियों को आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं। राष्ट्रवाद के लिए समर्पित बजरंग दल को बैन करने की बात कर रहे हैं। बजरंग दल को बैन करने की बात कर कांग्रेस हिंदू आस्था के साथ खिलवाड़ कर रही है।”

 

 

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें