Ind Vs Aus: मैदान में विराट बने सुपरमैन, VIDEO देख आप भी कहेंगे वाह “कोहली”

Virat Kohli catch video

मार्कस हैरिस और आरोन फिंच के बीच ओपनिंग विकेट के लिये 112 रन की शतकीय साझेदारी की बदौलत अच्छी शुरूअात करने वाली आस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने यहां भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट के पहले दिन शुक्रवार को चायकाल तक 145 रन जोड़कर अपने तीन विकेट गंवा दिये।
आस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और चायकाल तक 53.3 ओवर में तीन विकेट गंवाकर 148 रन बना लिये। हालांकि लंच तक वह 66 रन पर बिना कोई विकेट गंवाये सुखद स्थिति में दिख रही थी। हैरिस तथा फिंच ने टीम को अच्छी शुरूआत दिलाते हुये पहले विकेट के लिये 112 रन की साझेदारी की। लेकिन तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह ने 36वें ओवर में फिंच को पगबाधा कर इस साझेदारी पर ब्रेक लगा भारत को उसका पहला विकेट दिला दिया।

देखे ये VIDEO

https://twitter.com/telegraph_sport/status/1073481458235424769

https://twitter.com/cricketcomau/status/1073483708311601152

फिंच ने 105 गेंदों में छह चौके लगाकर 50 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। इसके बाद उस्मान ख्वाजा भी सस्ते में अपना विकेट गंवा बैठे। ख्वाजा को उमेश यादव ने विकेटकीपर रिषभ पंत के हाथों कैच कराकर भारत को दूसरा विकेट दिलाया। ख्वाजा ने 38 गेंदों में पांच रन बनाये।
ओपनर मार्कस हैरिस 141 गेंदों में 10 चौकों की मदद से 70 रन की उपयोगी पारी खेलकर हनुमा विहारी का शिकार बने। हनुमा ने अजिंक्या रहाणे के हाथों मार्कस को कैच कराकर चायकाल तक तीसरा विकेट निकाल दिया।

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली दुनिया के सबसे फिट खिलाड़ियों में शुमार किए जाते हैं। करियर के शुरुआती दिनों में विराट कोहली जैसे नजर आते थे, आज उससे कहीं ज्यादा फिट हो चुके हैं। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पर्थ में शुरू हुए दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन इसका एक बेहतरीन नमूना भी देखने को मिला जब किंग कोहली के एक कैच ने सबको दंग कर दिया। विराट कोहली ने स्लिप में एक ऐसा कैच लिया जिसका वीडियो कुछ ही देर में सोशल मीडिया पर जमकर वायरल होने लग गया। भारतीय कप्तान ने अपने इस बेहतरीन कैच से एक बार फिर साबित कर दिया कि वो सिर्फ बल्लेबाजी या कप्तानी ही नहीं बल्कि क्रिकेट के मैदान पर हर क्षेत्र में माहिर हैं।

विराट कोहली के इस शानदार कैच की बदौलत भारत ने पीटर हैंड्सकॉम्ब को सस्ते में पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। पीटर16 गेंदों पर 7 रन बनाकर आउट हुए। ये ऑस्ट्रेलियाई टीम को चौथा झटका था और उस समय उनका स्कोर 148 रन था।

गौरतलब है कि एडिलेड में हुए भारत-ऑस्ट्रेलिया पहले टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी उस्मान ख्वाजा ने भी स्लिप पर विराट कोहली का ऐसा ही एक शानदर कैच लपका था जिसने सभी को दंग कर दिया था। इस बार विराट ने सुर्खियां बटोर लीं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें