दिल्ली के मादीपुर में बने छठ घाट में पानी न होने से रोने को मजबूर व्रती

छठ पूजा के आते ही शासन-प्रशासन भी इसकी तैयारियों में जुट जाता है। वहीं छठ पूजा का आज यानी 29 अक्टूबर शनिवार को दूसरा दिन है। दिल्ली के मादीपुर में बने छठ घाट पर तीन सालों से सभी व्रती पूजा करते हैं। लेकिन चिंता की बात तो ये है कि इस घाट में पानी का इतंजाम अब तक नहीं हो सका है जिसका इस साल भी व्रती अपना रोना रोने को मजबूर है।

साल भर इस व्रत के इंतजार में बैठे सभी व्रती कितनी तैयारियों के साथ छठी घाट पर पहुंचते है लेकिन घाट में पानी न होने से आखिरकार उन्हें मायूस होना पड़ ही जाता है। इनके परेशान होने की वजह ये है कि घाट में पानी के इंतजाम के लिये जब आप विधायक के पास पहुंचते है तो उनकी परेशानियों को दूर करने के बजाय उन्हें खाली हाथ वापस भेज दिया जाता है। आखिरकार ये अपनी इस चिंता का कारण सुनाए भी तो किसे सुनाए, जब सुनने वाला प्रशासन ही अनसुनी कर रहा है।

वहीं दूसरी तरफ 28 अक्टूबर शुक्रवार से शुरू हो चुकी छठ पूजा को लेकर हर घाट सजधज कर छठी माता के स्वागत में तैयार है, लेकिन दिल्ली के मादीपुर घाट की बुरी स्थिति के चलते यहां के लोगों में डर बना हुआ हैं। कारण ये है कि इस बार आस्था भरी छठ पूजा को बिना पानी के  कैसे करेंगे।   

रो रहे व्रतियों का आरोप है कि दिल्ली के मादीपुर घाट में पानी के इंतजाम के लिए इलाके के आप विधायक गिरीश सोनी से लेकर बीजेपी सांसद वर्मा सहित डीडीए, डीएम तक सभी ने MLA ऑफिस के कई चक्कर काटे जिसका नतीजा ये निकला कि पानी संग अन्य व्यवस्थाओं को लेकर आश्वासन दिया गया, लेकिन इस आश्वासन का हल आजतक देखने को नही मिला, आखिरकार अब देखना ये होगा कि दिल्ली के मादीपुर प्रशासन अपने किये गये वादों पर खरा कब उतरती है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन लखनऊ में गणतंत्र दिवस की फुल ड्रेस रिहर्सल दिल्ली में का बा! नेहा सिंह राठौर ने केजरीवाल पर गाया गाना