सालो से हर दिन सड़क पर भरता पानी, कब मिलेगी गंदगी से निजात

भास्कर समाचार सेवा
सहारनपुर/नानौता। मोहल्ला शेखजादगान कबाड़ी बाजार एक मीनार वाली मस्जिद के बराबर वाली सड़क पर सालो से हर दिन नाली का पानी उफान कर ऊपर सड़क पर इस कदर भर जाता है कि दुकानदारों को तो दुकाने बंद करनी ही पड़ती है, तो राहगीरों का निकलना आना जाना मुस्किल हो जाता है, जबकि बस स्टेण्ड से देहात के लोगो के लिए पीठ बाजार की ओर जाने की मुख्य सड़क है। साथ ही नगर के बहुचर्चित स्कूल के सेकड़ो बच्चो का भी स्कूल के लिए आना जाना होता है। बार बार नगर पंचायत अधिकारी को सड़क के सम्बन्ध में अगवत कराया गया है, मगर एक ही जवाब मिलता है कि सड़क का प्रस्ताव पास हो चुका है, सड़क नये सिरे से बनेगी। मगर हेरत की बात यह है कि आज तक सड़क पर नए सिरे से काम नही लगा। ऐसे में सड़क पर भरे पानी की समस्या दुकानदारो के लिए बहुत बड़ी समस्या बनी हुई है। शोशल मीडिया पर भी सम्बधित अधिकारियो को कई बार सड़क की दुर्दशा से अगवत कराया गया है मगर रिजल्ट सिफर ही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें