WhatsApp : ग्रुप चैट में Disappear messages को ऐसे करें ऑन-ऑफ, बेहद आसान है तरीका

नई दिल्ली. मेटा के स्वामित्व वाले वॉट्सऐप ने पिछले कुछ वर्षों में अपने यूजर्स के लिए कई सुविधाए पेश की हैं. इसी में से एक Disappearing messagesफीचर है. यह एक ऑप्शनल फीचर है जिसे वॉट्सऐप मैसेज को भेजे जाने के 24 घंटे, 7 दिन या 90 दिन बाद Disappear करने के लिए सेट किया जा सकता है. वॉट्सऐप यूजर्स को चैट के साथ-साथ ग्रुप चैट के लिए Disappear messages फीचर को शुरू करने की अनुमति देता है.फीचर को एक बार एनेबल किए जाने पर चैट में भेजे गए नए मैसेज यूजर्स द्वारा चुनी गई अवधि के बाद गायब हो जाते हैं. हालांकि, यह Disappear messages फीचर को एनेबल किए जाने से पहले और उसके बाद भेजे गए मैसेज को प्रभावित नहीं करता है.

ग्रुप चैट में वॉट्सऐप ग्रुप के किसी भी पार्टिसिपेंट को Disappear messages को एनेबल और डिसेबल करने की अनुमति देता है. हालांकि, एक ग्रुप एडमिन ग्रुप की सेटिंग्स को बदल सकता है ताकि केवल एडमिन ही Disappear messages को एनेबल या डिसेबल कर सके. अगर आप अपने ग्रुप के मैसेज को Disappear करना चाहते हैं, तो आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि कैसे आप अपने ग्रुप में Disappear messages फीचर को कैसे यूज कर सकते हैं.

disappearing messages एनेबल करें
ग्रुप के मैसेज को Disappear करने के लिए सबसे पहले अपने फोन में वॉट्सऐप ओपन करें और ग्रुप चैट में जाएं. अब उस ग्रुप के नाम पर टैप करें, जिसके लिए आप Disappear messages फीचर एनेबल करना चाहते हैं. यहां Disappearing Messages पर टैप करें. अब Continue करें.
इसके बाद मैसेज डिसपियर करने के लिए समय अवधि चुनें. यहां आपको 24 घंटे, 7 दिन या 90 दिन का विकल्प मिलेगा.

इसमें से एक विकल्प चुनें. इसके बाद उस जिस ऐप को एनेबल करना चाहते हैं उसे सेलेक्चट करें. अब DONE पर टैप करें. इसके साथ ही ग्रुप चैट के लिए Disappearing Messages एनेबल हो जाएगा. गौरतलब है कि आप एक नया ग्रुप चैट बनाते समय भी Disappearing Messages फीचर को एनेबल कर सकते हैं.

disappearing messages को डिसेबल कैसे करें.
disappearing messages को डिसेबल करने के लिए सबसे पहले वॉट्सऐप ओपन करें और उस ग्रुप चैट पर टैप करें. अब ग्रुप के नाम पर टैप करें. disappearing messages पर टैप करें और फिर CONTINUE पर टैप करें. इसके OFF को सेलेक्ट करें. फीचर डिसेबल करने के लिए DONE पर टैप करें. बता दें कि ग्रुप चैट में कोई भी यूजर उस समय तक ही disappearing messages को डिसेबल कर सकता है. जब तक कि किसी ग्रुप एडमिन ने इसे ऑनली एडमिन तक सीमित नहीं किया हो.

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें