लव सेक्स और धोखा : पार्टनर जब आपको करने लगे ब्लैकमेल तो करें क्या ?

 

आजकल आमतौर पर ये देखने और सुनने में आता है कि युवावस्था में कदम रखनेवाले ज्यादातर लड़के और लड़कियों का एक-दूसरे के प्रति आकर्षण बढ़ने लगता है. लड़के और लड़की के बीच का आकर्षण देखते-ही-देखते प्यार में तब्दील हो जाता है और उनका प्यार इतनी जल्दी परवान चढ़ने लगता है कि भविष्य की चिंता किए बगैर, वो सारी हदों को पार कर जाते हैं. दोनों अपनी भावनाओं पर काबू नहीं कर पाते हैं और उनके बीच शारीरिक संबंध कायम हो जाता है.

हालांकि लड़का और लड़की के बीच शारीरिक संबंध दोनों की सहमति से ही बनता है लेकिन कई बार लड़के, लड़की की जानकारी के बगैर अपने निजी पलों का वीडियो बना लेते हैं. लड़के आगे जाकर इस वीडियों को हथियार बनाकर लड़कियों को ब्लैकमेल भी करने लगते हैं खासकर जब लड़की उनकी हर मांग को मानने से इंकार करने लगती है.

लड़के कई बार लड़कियों को अपनी उल्टी सीधी मांगों के लिए वीडियो को सार्वजनिक करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करते हैं जिससे लड़कियां समाज और बदनामी के डर से गलत कदम उठाने को मजबूर हो जाती हैं. अगर ऐसी घटना किसी लड़की के साथ हो रही है, तो ऐसे में संयम से काम लेने की ज़रूरत है. कोई भी गलत कदम उठाने के बजाय समझदारी इसी में होगी कि आप उसका डट कर सामना करें

लड़के की धमकियों से घबराएं नहीं

जब लड़कियां किसी से प्यार करती हैं तो उसपर अपना सर्वस्व न्यौछावर कर देती हैं. लेकिन जब कोई उनका नाज़ायज फायदा उठाने की कोशिश करता है तो फिर उसे सबक सिखाने से भी पीछे नहीं हटती.

अगर आपका पार्टनर आप से कोई भी गलत बात मानने को कहे और आप के ना कहने पर अगर वो वीडियो को उजागर करने की बात कहे, तो ऐसे में घबराएं नहीं. उसके सामने रोने, गिड़गिड़ाने के बजाय उसे ऐसा जवाब दें कि उसकी अक्ल ठिकाने पर आ जाए.

उससे आप कह सकती हैं कि आप उसकी इन धमकियों से डरनेवाली नहीं हैं क्योंकि इसमें अगर आपकी गलती थी तो लड़का भी उसमें बराबर का भागीदार था. आप के ऐसा कहने से लड़के को ये अहसास होगा कि इसमें वो फंस सकता है इसलिए हो सकता है कि वो दोबारा आपको ब्लैकमेल करने की कोशिश न करे.

अपने माता-पिता को इसकी जानकारी दें

आपको ब्लैकमेल करनेवाले पार्टनर की हिम्मत तब और बढ़ जाती है, जब उसे पता चलता है कि आप अकेली हैं और आप अपने शारीरिक संबंध और उसके वीडियो की बात घरवालों को किसी भी हालत में नहीं बताएंगी.

ऐसे में भलाई इसी में है कि आप अपने पेरैंट्स से कुछ न छिपाएं. इस बात के लिए भी तैयार रहें कि पेरैंट्स यह सुन कर आप पर नाराज भी होंगे, लेकिन हकीकत यही है कि आपके पैरेंट्स ही आपको इस समस्या से बाहर निकालने में मदद भी करेंगे.

कोई भी गलत कदम न उठाएं

अगर आपका पार्टनर आपके अंतरंग पलों के वीडियों को सोशल साइट्स पर वायरल करने की धमकी देता है और उसकी इस धमकी से डरकर अगर आप आत्महत्या जैसा कदम उठाने की सोचती हैं तो ये बिल्कुल गलत है.

क्योंकि ऐसा करने से और आपके जाने के बाद भी दुनिया आपको ही कसूरवार ठहराएगी और आपके परिवार की जो बदनामी होगी उसकी कोई भरपाई नहीं कर पाएगा. इसलिए बेहतर यही होगा कि आप डटकर इस परेशानी का सामना करें और अपने पार्टनर को ऐसा सबक सिखाएं वो ज़िंदगी भर याद रखे.

लोग क्या कहेंगे, इसकी परवाह न करें

जब आपने बॉयफ्रेंड बनाते समय लोगों की चिंता नहीं की तो फिर अब उनकी परवाह क्यों करना. अगर आपका पार्टनर आपकी सोसायटी में आपकी इज्जत का तमाशा बनाने की धमकी दे, तो उसके इस चैलेंज को स्वीकार करें.

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन