बेटा HCS बना तो पिता बोले, सपने में भी नहीं सोचा था एक साधारण परिवार का बेटा बनेगा अधिकारी

रोहतक, हरियाणा सिविल सर्विस परीक्षा उत्तीर्ण कर HCS अधिकारी बने रोहतक जिले के ककराना गांव निवासी विपिन शर्मा और उनके परिजनों की खुशी का ठिकाना नहीं है। प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष और पूर्व सहकारिता मंत्री श्री मनीष कुमार ग्रोवर ने सेक्टर चार स्थित उनके निवास स्थान पहुंचकर परिजनों को बधाई दी और उनका मुंह मीठा करवाया। अधिकारी बने विपिन शर्मा के शिक्षक पिता श्री राजेंद्र शर्मा ने बातचीत में बताया कि उन्होंने सपने में भी नहीं सोचा था कि उनका बेटा अधिकारी बनेगा लेकिन बगैर किसी सिफारिश के और बगैर किसी पर्ची व खर्ची के उनके बेटे ने हरियाणा की सबसे बड़ी सिविल परीक्षा को पास कर प्रदेश के लाखों युवाओं को संदेश दिया है। उन्होंने हरियाणा के युवाओं से अपील की कि किसी के झांसे में ना आए।

पिता बोले, भाजपा सरकार की नौकरियों में ईमानदारी

अपनी मेहनत और पढ़ाई के बलबूते पर आगे बढ़े। उन्होंने हरियाणा सरकार का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सरकार के बारे में लोगों से अनेक किस्से सुने थे कि उनके बच्चों का चयन बगैर सिफारिश के और बगैर खर्चे के हुआ है। लेकिन आज जब उनका बेटा अधिकारी बना तो यह विश्वास और बढ़ गया है। मैं खुलकर कह सकता हूं कि आज हरियाणा सरकार में पूरी ईमानदारी से युवाओं को नौकरियां दी जा रही है। उनकी कोई राजनीतिक पहुंच नहीं थी और ना ही परिवार की आर्थिक स्थिति ज्यादा मजबूत है। आज साधारण परिवारों के अनेक बच्चे जिस तरह अधिकारी बने हैं, वह अपने आप में एक बड़ी मिसाल है।

बगैर पर्ची और खर्ची के नौकरी मिलने के किस्से सुने थे, लेकिन बेटे का चयन हुआ तो हरियाणा की भाजपा सरकार पर हुआ विश्वास

प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष ग्रोवर ने कहा कि पहले की सरकारों में साल 2014 से पहले राजनेताओं के परिवार के लोग और रिश्तेदार अधिकारी बनते थे, लेकिन आज हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल द्वारा बनाई गई नीतियों का परिणाम है कि प्रदेश का युवा पढ़कर आगे बढ़ रहा है। साधारण घरों के बच्चे हरियाणा सरकार में पूरी ईमानदारी से नौकरियां प्राप्त कर रहे हैं। उन्होंने राजेंद्र शर्मा और उनके परिवार के सभी सदस्यों को सम्मानित कर बधाई दी और उम्मीद जताई कि विपिन शर्मा पूरी ईमानदारी से प्रदेश के लोगों की सेवा करेंगे। इस मौके पर आरडब्लूए सेक्टर 4 के प्रधान रणबीर छिल्लर, हाउसिंग बोर्ड एसोसिएशन के प्रधान सुदेश ठेकेदार, राजबीर सिंह, शमशेर हुड्डा, परसराम समेत अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें