किसके सिर सजेगा ताज, तैयारियां पूरी मतगणना आज, विजयी जूलूस पर रहेगी रोक

भास्कर समाचार सेवा

सहारनपुर। नागल. विकासखंड क्षेत्र नागल के गांव बढ़ेडी कोली में संपन्न हुए ग्राम पंचायत के उपचुनाव में आज होने वाली मतगणना की तैयारियां पूरी कर ली गई है।
जानकारी देते हुए रिटर्निंग ऑफिसर संजय डबराल ने बताया कि मतगणना स्थल विकास खंड सभागार नागल में सुबह करीब आठ बजे से एक ही मेज पर पूरी पारदर्शिता के साथ मतगणना होगी जिसकी सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। मतगणना में एक अभिकर्ता के साथ प्रत्याशी ही मतगणना परिसर में मान्य होंगे। उपचुनाव में कुल चार प्रत्याशी मैदान में थे जिनमे श्रीमती संतोष पत्नी बिजेंद्र, श्रीमती लता पत्नी नरेश कुमार, श्रीमती मोनिका पत्नी ललित कुमार व श्रीमती संतोष पत्नी बिरमपाल आदि मैदान में है। देखना दिलचस्प होगा कि शनिवार के दिन होने वाली मतगणना में आखिर किस प्रत्याशी के सिर पर ताज सकता है और कौन ग्राम पंचायत बढ़ेडी की जनता का सिरमौर साबित होता है यह आज क्लियर हो जायेगा। थाना निरीक्षक सूबेसिंह ने बताया कि क्षेत्र का माहौल किसी भी स्तर पर बिगड़ने नही दिया जाएगा और विजयी उम्मीदवार के जुलूस आदि निकालने पर रोक रहेगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें