OMG : तो क्या बिहार से वृन्दावन इनसे मिलने जाते है लालू के लाल, देखे VIDEO

पटना : लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव द्बारा अपनी पत्नी ऐश्वर्या राय के खिलाफ तलाक याचिका दाखिल किए जाने के बाद अब कई बातें सामने आ रही हैं. इन बातो के खुलासो ने सबको हैरानी में डाल दिया है. बताते चले  तेज़ प्रताप अपने वैवाहिक जीवन में मची उथल-पुथल के बीच बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री और आरजेडी नेता तेज प्रताप यादव पिछले दो दिनों से गायब हैं। तेज प्रताप ने हाल ही में एक स्थानीय अदालत में अर्जी दाखिल कर अपनी पत्नी ऐश्वर्य राय से तलाक की गुहार लगाई है। तेज प्रताप और ऐश्वर्य की शादी करीब छह महीने पहले हुई थी।

तेजप्रताप अक्सर वृंदावन आते हैं। हाल ही उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो पोस्ट किया था जिसमें वह गायों के बीच में बांसुरी बजाते हुए नजर आ रहे हैं। खबरों की मानें तो तेज प्रताप हर महीने वृंदावन आते हैं। खबरों की मानें तो तेजप्रताप यहां एक खास शख्स से मुलाकात करते हैं।

मीडिया के मुताबिक, ये खास शख्स कोई और नहीं बल्कि वृंदावन के ही छोटू महाराज हैं जो तेज प्रताप की पूजा संपन्न कराते हैं। तेज प्रताप अक्सर छोटू महाराज से पूजा करवाते हैं। हाल ही उनकी छोटू महाराज के साथ पूजा करते हुए एक फोटो वायरल हुई थी।  छोटू महाराज बांके बिहारी मंदिर के सेवादार और गुसाईं परिवार से संबंध रखते हैं। तेज प्रताप यादव ने तीन नवंबर को दो टूक कहा था कि वह दम घोटू माहौल में नहीं जी सकते और तलाक के अपने फैसले पर अडिग हैं।

https://www.instagram.com/p/Bpiqju9gVsp/?utm_source=ig_embed

रांची की जेल में अपने पिता से मुलाकात के बाद उन्होंने कहा था, ‘मैं अपने फैसले पर कायम हूं। कोई भी व्यक्ति घुट-घुटकर नहीं जी सकता।’  तीर्थनगरी बोधगया में पत्रकारों से बातचीत में तेज प्रताप ने कहा था, ‘मैंने अपने माता-पिता को बताया था कि अभी मेरी शादी करने की कोई इच्छा नहीं है लेकिन किसी ने मेरी नहीं सुनी। हमारी जोड़ी नहीं मिली। मैं साधारण सी आदतों वाला साधारण व्यक्ति हूं जबकि वह एक आधुनिक महिला हैं, दिल्ली में पढ़ी-लिखी हैं और महानगरीय जिंदगी जीती रही हैं।

उन्होंने यह नहीं बताया था कि लालू के साथ उन्होंने क्या चर्चा की। उन्होंने केवल यही कहा कि उनके पिता घर आएंगे और मैं उनका इंतजार करूंगा।’ तेज प्रताप ने कहा था, हम अपने परिवार के सदस्यों से इसके बारे में चर्चा करेंगे। लेकिन मैं अपने निर्णय पर कायम हूं।’

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें