पत्नी ने संबंध मनाने से किया इनकार, पति ने गर्दन काट उतारा मौत के घाट…

 

  • पत्नी ने संबंध बनाने से किया इनकार तो धड़ से अलग कर दी गर्दन

    तमिलनाडु के त्रिची में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है जहा एक पत्नी को पति से संबंध बनाने से माना करना महंगा पड़ गया. पति ने कुल्हाड़ी से अपनी ही पत्नी की गर्दन धड़ से अलग कर दी. मिली जानकारी के अनुसार, त्रिची के थिरुवेरुम्बुर में 34 वर्षीय डी शंकर सगयाराज की शादी 26 वर्षीय जेसिंथा जोस्बिन से इसी साल जनवरी में हुई थी. शादी के कुछ दिन बाद से ही दोनों के बीच विवाद होने लगा.

    पत्नी ने संबंध बनाने से किया इनकार तो धड़ से अलग कर दी गर्दन

    फिर एक दिन बतौर बीमा एजेंट के तौर पर काम करने वाले डी शंकर सगयाराज ने पत्नी जेसिंथा के सोने के गहने उसे बिना बताए गिरवी रख दिए.

    पत्नी ने संबंध बनाने से किया इनकार तो धड़ से अलग कर दी गर्दन

    इसे लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ. दोनों झगड़ा सुलझाने जेसिंथा के माता-पिता के घर गए. यहां दोनों के बीच सुलह हुई. फिर शनिवार रात दोनों घर लौटे.

    पत्नी ने संबंध बनाने से किया इनकार तो धड़ से अलग कर दी गर्दन

    घर आने के बाद दोनों के बीच फिर झगड़ा हुआ. इसके बाद पति सगयाराज ने पत्नी जेसिंथा से संबंध बनाने की मांग की, जिस पर जेसिंथा ने इनकार कर दिया. इससे गुस्साए सगयाराज ने कुल्हाड़ी से जेसिंथा का सिर धड़ से अलग कर दिया. हत्या के बाद वह सिर हाथ में लेकर ड्राइंग रूम में बैठा रहा.

    पत्नी ने संबंध बनाने से किया इनकार तो धड़ से अलग कर दी गर्दन

    अगले दिन जब सगयाराज के पिता और बहन घर पहुंचे तो सगयाराज उन्हें खून से सना दिखाई दिया. इसके बाद उसने पपाकुरिची थाने में सरेंडर कर दिया. पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है.

 

खबरें और भी हैं...

Leave a Comment

68 − = 66
Powered by MathCaptcha