महिलाओं ने एसडीएम से मिलकर दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए स्पीड ब्रेकर बनवाने की मांग की


भास्कर समाचार सेवा
नजीबाबाद। महिलाओं ने उपजिलाधिकारी विजय वर्धन तोमर से मिलकर दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए मोहल्ला मुगलुशाह में स्पीड ब्रेकर बनवाने की मांग की। एसडीएम ने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया

नगर के मोहल्ला मुगलूशाह की महिलाएं शबाकादरी, शबनम, महजबी, फरहाना, नईमा, जीनत, आल्मा, बिलकिस फात्मा बुधवार को तहसील पहुंची। उन्होंने कहा कि दोपहिया व चारपहिया वाहन चालक मोहल्ले में तेज गति से वाहन लेकर आते- जाते हैं, जिससे आए दिन दुर्घटनाएं हो रही है। छोटे-छोटे बच्चे व बुजुर्ग समेत कई लोग हादसों का शिकार होकर घायल हो गए है। महिलाओं ने ज्ञापन में मोहल्ले में स्पीड ब्रेकर बनवाने और उनके बीच में खंबा लगवाने की मांग की। जिससे दुर्घटनाओं पर अंकुश लग सके।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें