World Cup : अंग्रजो ने बांग्लादेश को 106 रनों से दी करारी मात

ENGLAND vs BANGLADESH LIVE

ओपनर जैसन रॉय (153) के बेहतरीन शतक और जॉनी बेयरस्टो (51) तथा जोस बटलर (64) के अर्धशतकों से मेजबान इंग्लैंड ने आईसीसी विश्वकप मुकाबले में शनिवार को 50 ओवर में छह विकेट पर 386 रन का पहाड़ जैसा स्कोर बनाकर बंगलादेश को 106 रन से कुचल दिया।

बंगलादेश के लिए शाकिब अल हसन ने 119 गेंदों पर 12 चौकों और एक छक्के की मदद से 121 रन बनाये लेकिन लक्ष्य इतना बड़ा था कि बंगलादेश की टीम सराहनीय संघर्ष करने के बावजूद उसका पीछा नहीं कर सकी और 48.5 ओवर में 280 रन ही बना सकी। बंगलादेश को तीन मैचों में दूसरी हार का सामना करना पड़ा जबकि विश्व की नंबर एक टीम इंग्लैंड ने पाकिस्तान से पिछले मैच में मिली हार के बाद से शानदार वापसी करते हुए टूर्नामेंट में अपनी दूसरी जीत दर्ज की। रॉय को उनकी शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला।

बंगलादेश ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया जो उसपर उल्टा साबित हुआ। अपने पिछले मुकाबले में पाकिस्तान से पराजय झेलने वाली विश्व की नंबर एक टीम इंग्लैंड ने जमकर बल्लेबाजी की और बंगलादेश के तमाम गेंदबाजों की धुनाई की। रॉय ने जबरदस्त बल्लेबाजी की और नौवां शतक ठोक डाला।

रॉय ने अपने करियर का तीसरा सबसे सर्वश्रेष्ठ स्कोर बनाया। उन्होंने 121 गेंदों पर 14 चौके और पांच छक्के उड़ाते हुए 153 रन बनाए। रॉय के इस शतक के साथ इंग्लैंड ने पहली बार किसी विश्वकप टूर्नामेंट में तीन शतक बना डाले। ओपनिंग साझेदारी में रॉय और बेयरस्टो ने 19.1 ओवर में 128 रन जोड़े। रॉय ने फिर जो रुट (21) के साथ दूसरे विकेट के लिए 77 रन और बटलर (64) के साथ तीसरे विकेट के लिए 30 रन जोड़े।

बटलर ने कप्तान ईयोन मोर्गन (35) के साथ चौथे विकेट के लिए 95 रन की शानदार साझेदारी की। बेयरस्टो ने 50 गेंदों पर 51 रन में छह चौके और बटलर ने 44 गेंदों पर 64 रन में दो चौके और चार छक्के लगाए। रुट ने 29 गेंदों पर 21 रन और मोर्गन ने 33 गेंदों पर 35 रन बनाए। मोर्गन ने अपनी पारी में एक चौका और दो छक्के लगाए।

निचले क्रम में क्रिस वोक्स और लियाम प्लंकेट ने भी जमकर रन बटोरे। इंग्लैंड की पारी के 48वें ओवर में 14 रन, 49वें ओवर में 18 रन और आखिरी ओवर में 13 रन गए। प्लंकेट नौ गेंदों में चार चौकों और एक छक्के की मदद से 27 और वोक्स आठ गेंदों में दो छक्कों के सहारे 18 रन बनाकर नाबाद पवेलियन लौटे। इंग्लैंड ने आखिरी पांच ओवरों में 62 रन बटोरे।

बंगलादेश का कोई भी गेंदबाज अपने कप्तान मशरफे मुर्तजा के टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने के फैसले को सही साबित नहीं कर पाया। बंगलादेश के हर गेंदबाज को इंग्लिश बल्लेबाजों के हाथों पिटाई का सामना करना पड़ा। खुद मुर्तजा ने 10 ओवर में 68 रन देकर एक विकेट लिया।

मोहम्मद सैफुद्दीन को 78 रन पर दो विकेट, मेहदी हसन को 67 रन पर दो विकेट और मुस्ताफिजुर रहमान को 75 रन पर एक विकेट मिला। दुनिया के नंबर एक ऑलराउंडर शाकिब अल हसन 10 ओवर में 71 रन लुटाकर कोई विकेट नहीं ले पाए। विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए केवल शाकिब ने बड़ी पारी खेलने का जज्बा दिखाया और 119 गेंदों पर 12 चौकों और एक छक्के की मदद से 121 रन बनाये जबकि मुशफिकुर रहीम ने 44, महमूदुल्लाह ने 28, मोसादक हुसैन ने 26 और तमीम इकबाल ने 19 रन बनाये। इंग्लैंड की तरफ से बेन स्टोक्स ने 23 रन पर तीन विकेट, मार्क वुड ने 52 रन पर दो विकेट और जोफ्रा आर्चर ने 30 रन पर तीन विकेट लिए। लियाम प्लंकेट ने 36 रन पर एक और आदिल राशिद ने 64 रन पर एक विकेट लिया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें