विश्व गुर्दा दिवस आज : किडनी की क्रोनिक बीमारियों से बचने के लिए सावधानी जरूरी

दो- तिहाई मामलों के लिए मधुमेह और उच्च रक्तचाप जिम्मेदार

गाजियाबाद, । हर वर्ष मार्च माह के दूसरे गुरूवार को विश्व किडनी (गुर्दा) दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस दिवस को मनाने का मुख्य उद्देश्य लोगों को किडनी संबंधी रोगों के प्रति जागरूक करना और समस्या का निदान करना है। इस वर्ष के विष्व गुर्दा दिवस का विषय है, हर जगह हर किसी के लिए किडनी स्वास्थ्य। किडनी रोगों के भयंकर रूप लेने का सबसे बड़ा कारण रोग के लक्षणों की जानकारी न होना है। शुरूआती लक्षणों के दौरान ही किसी भी बीमारी का उपचार होना काफी आसान होता है।

किडनी के निश्क्रिय होने के कई कारण होते हैं पर मूल कारण लापरवाही है। किडनी से संबंधित बीमारियों में गुर्दे में पथरी होना, गुर्दे का कैंसर और गुर्दे का निश्क्रिय होना है। इन तीनों ही परिस्थितियों में समय रहते अगर उपचार करा लिया जाए तो किडनी को बचाया जा सकता है। गुर्दे में पथरी के मुख्य लक्षणों में, दर्द, बुखार, उल्टी और पेशाब में खून आना व जलन होना हैं। इसी प्रकार किडनी कैंसर के लक्षणों में भी दर्द, पेट में दोनों साइडों में भारीपन, बुखार व पेशाब में खून आना है। किडनी के निष्क्रिय होने की स्थिति में पीड़ित को उल्टी या उबकाई आती है, चेहरे और पैरों पर सूजन रहती है तथा पेशाब की मात्रा कम हो जाती है। मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, वैशाली के नेफ्रोलॉजी और रीनल ट्रांसप्लांट के निदेशक डॉ. नीरू पी. अग्रवाल ने कहा, क्रोनिक किडनी डिजीज (सीकेडी) के मामलों में दो तिहाई से अधिक मामलों के लिए मधुमेह और उच्च रक्तचाप जिम्मेदार होते हैं।

इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च के हाल के आंकड़ों के अनुसार, शहरी भारतीय वयस्क आबादी में मधुमेह और उच्च रक्तचाप दोनों का प्रकोप 20 प्रतिशत  तक बढ़ गया है। भारत में जीवन शैली से संबंधित विभिन्न बीमारियों के बढ़ते प्रसार के साथ, पिछले दशक में गुर्दे की बीमारी का प्रसार भी लगभग दोगुना हो गया है और इसके और बढ़ने की आशंका है।

संयुक्त जिला अस्पताल में उपलब्ध है डायलिसिस की व्यवस्था —-

गाजियाबाद के संजयनगर स्थित संयुक्त जिला अस्पताल में डायलिसिस की व्यवस्था उपलब्ध है। अस्पताल के सीएमएस डा. नरेज बिज ने बताया कि पीपीपी मोड पर डायलिसिस की सुविधा उपलब्ध है। इसका शुल्क एक हजार रुपए है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन