सपा व कांग्रेस पर जमकर बरसे योगी, बोली ये बड़ी बात …

गोपाल त्रिपाठी 
शासन की सभी योजनाओं को पहुँचाया- सीएम योगी 
गोरखपुर।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मिशन-2019 के लिए गोरखपुर में नुमाइश ग्राउंड से कार्यकर्ताओं में जमकर जोश भरा,। लोकसभा क्षेत्र में भाजपा के चुनाव प्रचार का आगाज मंगलवार को मुख्यमंत्री  योगी आदित्यनाथ ने किया। मुख्यमंत्री योगी ने गोरखपुर के नुमाइश मैदान में विजय संकल्प जनसभा को संबोधित किया। सभा को संबोधित करने के बाद सीएम योगी वाराणसी में भी एक रैली को सम्बोधित करने के लिए रवाना हो गए।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस महासचिव और पूर्वांचल प्रभारी प्रियंका गांधी पर हमला किया, नाम लिए बगैर उन्होंने कहा कि जिन लोगों के लिए मंदिर पांच साल तक सांप्रदायिकता का केंद्र रहता है, वे चुनाव के समय मंदिरों के चक्कर लगा रहे हैं, राम का नाम जप रहे हैं लेकिन संस्कार नहीं हैं, मंदिर में बैठते हैं तो लगता है नमाज पढ़ रहे हैं, काशी विश्वनाथ का दर्शन किया, लेकिन अपने गले की माला निकालकर लाल बहादुर शास्त्री के मूर्ति पर चढ़ा दिया, सीएम ने राहुल गांधी की सालाना 72 हजार रुपये देने की योजना पर भी सवाल उठाया, सीएम योगी ने कहा कि जो वादे पूरे नहीं हो सकते, वही कांग्रेस करती है, इंदिरा गांधी ने गरीबी हटाओ का नारा दिया था, गरीबी नहीं हटी, अब राहुल 72 हजार रुपये की बात कर रहे हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में देश विकास कर रहा है, प्रधानमंत्री आवास के रूप में गरीबों को हमने छत दिया, भाजपा ने जो कहा वह बिना भेदभाव के शासन की योजनाओं को सभी तक पहुंचाया, इसके साथ ही योगी ने सपा को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि, सपा सरकार के समय कितने गरीबों को आवास मिले यह आप जानते हैं, हमने 23 लाख गरीबों को आवास दिया, हमने जाति नहीं देखी, हमने गरीब को, किसान को, सभी को बिना किसी भेदभाव के योजनाओं का लाभ दिया,  समाजवादी पार्टी की सरकार ने आतंकियों के केस वापस लिए, कांग्रेस आतंकियों को बिरियानी खिलाती है, हम आतंकियों का काम तमाम करते हैं,
पात्र लोगों को आयुष्मान योजना के तहत सालाना 5 लाख, 2.50 लाख रुपये आवास, 20 हजार रुपये शौचालय के लिए दिये जा रहे हैं, जनकल्याणकारी योजनाएं चल रही हैं, कांग्रेस का वादा छलावा है, जनता झांसे में नहीं आएगी, भाजपा विकास, सुशासन और राष्ट्रवाद को लेकर जनता के बीच है, अपने संबोधन के अंत में सीएम योगी ने ‘इस बार यूपी में 74 पार, एक बार फिर मोदी सरकार’ का नारा लगवाया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें