दैनिक भास्कर ब्यूरो
पीलीभीत। दियोरिया कलां में सूदखोर की प्रताड़ना से तंग आकर एक युवक ने जहरीला पदार्थ पीकर जीवन लीला समाप्त करने का प्रयास किया, बेहोशी की हालत में परिजनों ने युवक को बरेली के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। युवक की हालत गम्भीर बनी हुई है। घटना के बाद युवक की पत्नी ने पुलिस को एक तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज करने की मांग की है।
कोतवाली क्षेत्र के गांव इमलिया गंगी निवासी जयकरन लाल की पत्नी रामवेटी ने पुलिस को दी तहरीर में बताया है कि कुछ समय पूर्व जयकरन लाल ने गांव निवासी एक सूदखोर से 20000 रूपये पांच प्रतिशत ब्याज पर लिये थे, तहरीर के अनुसार जिसके कुछ समय बाद जयकरन लाल ने सूदखोर को 39000 हजार रूपये ब्याज के चुकता कर दिये। इधर काफी समय गुजरने के बाद पुनः सूदखोर ने जयकरन लाल से 20000 हजार रूपयों की मांग करने लगा। जिस पर जयकरन लाल ने रूपये पूर्व में ही चुकता करने को कहा दिया। इतना कहते ही सूदखोर पीड़ित युवक को गाली-गलौज करते हुये तरह तरह से धमकी देने लगा।
सूदखोर से अपमानित और गाली-गलौज करने से तंग आकर पीड़ित युवक ने जहरीला पदार्थ खाकर लीला समाप्त करने का प्रयास किया। सूचना मिलते ही पीड़ित के परिजन मौके पर जा पहुंचे, आनन फानन में बेहोशी हालत मे युवक को बरेली एक निजी चिकित्सक में भर्ती करा दिया। पीड़ित की पत्नी रामबेटी ने पुलिस को एक तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कराने की मांग की है। इधर पीड़ित की पत्नी रामबेटी के अनुसार पति जयकरन की हालत गम्भीर बनी हुई है। मामले में प्रभारी निरीक्षक मृदुल कांत शुक्ला ने बताया है कि तहरीर मिली है, पुलिस प्रकरण को लेकर जांच कर रही है।