अमृतसर में जहरीली शराब पीने से अब तक 14 मजदूरों की मौत, 6 की हालात गंभीर

अमृतसर । पंजाब में अमृतसर में जहरीली शराब पीने से 14 मजदूरों की मौत हो गई जबकि 6 की हालात गंभीर है। जहरीली शराब पीने से मरने वालों का आंकड़ा अभी और बढ़ सकता है। अमृतसर जिले के गांवों भुल्लर, टांगरा और संधा में कई लोगों ने यह शराब पी थी। इसके बाद उनकी तबीयत खराब हुई। शराब पीने के बाद कई लोगों को उल्टियां होने लगीं। इसके बाद सभी को अमृतसर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

जानकारी के मुताबिक प्रशासन ने 14 लोगों के मौत की पुष्टि कर दी है। प्रशासन को आशंका है कि मृतकों की संख्या और बढ़ सकती है। इस घटना के बाद पुलिस और प्रशासन हरकत में आया है। पुलिस ने जहरीली शराब बेचने के आरोप में 4 लोगों को गिरफ्तार किया है। इन सभी से पूछताछ जारी है। मजीठा क्षेत्र के विधायक और अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे और पीड़ित परिवारों से मुलाकात की। प्रशासन ने जांच शुरू कर दी है कि जहरीली शराब कहां से और कैसे आई। बता दें कि ग्रामीणों का कहना है कि यहां नकली शराब लंबे समय से बिक रही है, ग्रामीणों ने कई बार मौखिक रुप से शिकायत भी की है लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट केरल के समुद्र में अचानकर जलने लगा मालवाहक जहाज मलाइका ने रेड कार्पेट पर ढाया कहर