राजू श्रीवास्तव के बाद एक और कॉमेडियन का निधन, Sunil Pal ने शेयर किया ये दर्दभरा वीडियो

राजू श्रीवास्तव के निधन से हास्य जगत के उनके साथी अभी उबर भी नहीं पाए थे कि उनके लिए एक और दुखद खबर सामने आई है।जाने-माने कॉमेडियन पराग कनसारा का निधन हो गया है। उनकी मौत की वजह अभी सामने नहीं आई है।कॉमेडियन सुनील पाल ने सोशल मीडिया पर पराग के निधन की सूचना दी।एक भावुक वीडियो के जरिए उन्होंने प्रशंसकों को यह खबर दी है। इस वीडियो में उन्होंने दीपेश भान को भी याद किया।

 
कॉमेडी की दुनिया को पता नहीं किसकी नजर लग गई- सुनील पाल

सुनील पाल ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करके कहा कि कॉमेडी की दुनिया को पता नहीं किसकी नजर लग गई है। जो लोग दुनिया को हंसाते थे उनके परिवार के साथ ऐसा क्यों हो रहा है। हम अभी भी राजू श्रीवास्तव को खोने के सदमे से उबर नहीं पाए हैं।राजू से पहले ‘भाबीजी घर पर हैं’ के कलाकार दीपेश भान का भी निधन हो गया था। सुनील ने अपने वीडियो में उन्हें भी याद किया।

 
‘उल्टा सोच’ वाली कॉमेडी से खूब हंसाते थे पराग

पराग काफी समय से टीवी और कॉमेडी की दुनिया से दूर थे।वह गुजरात के वडोदरा के रहने वाले थे। पराग ने सुपरहिट कॉमेडी शो ‘द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज’ से अपनी पहचान बनाई थी।वह इस शो में ‘उल्टा सोच’ वाली कॉमेडी के लिए मशहूर थे।राजू को भी इसी शो ने घर-घर में लोकप्रियता दिलाई थी। एक साथ शो के दो कलाकारों को खो देने से उनके प्रशंसक हैरान हैं।

 
 
राजू को श्रद्धांजलि देने एक मंच पर पहुंचे दिग्गज कलाकार

राजू के बाद अब पराग के चले जाने से उनके साथी गमगीन है। हाल ही में हास्य जगत के दिग्गज कलाकार राजू को श्रद्धांजलि देने के लिए एक मंच पर जमा हुए थे।‘द कपिल शर्मा शो’ में एक खास एपिसोड राजू को समर्पित किया गया। इस एपिसोड में राजू के साथी और हास्य जगत के जानेमाने लोग शो में पहुंचे थे। सभी न हंसते-हंसाते राजू को याद किया।यह एपिसोड इस वीकेंड प्रसारित किया जाएगा।

 
क्रिकेट खेलते वक्त चली गई थी दीपेश की जान

‘भाभी जी घर पर हैं’ में मलखान सिंह का किरदार निभाकर लोगों को हंसाने वाले अभिनेता दीपेश भान का 23 जुलाई को निधन हो गया था।दीपेश की मौत ब्रेन हैमरेज से होने की बात सामने आई थी। वह क्रिकेट खेलते समय अचानक गिर पड़े थे, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया था।राजू श्रीवास्तव का 21 सितंबर को निधन हो गया था। वह हार्ट अटैक के बाद करीब डेढ महीने से अस्पताल में थे।

सुनील पाल ने शेयर किया भावुक वीडियो
 

 

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

 

A post shared by Sunil Pal Comedian (@sunilpalcomedian)

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें