
काशीपुर। सीडीएस जनरल विपिन रावत के आकस्मिक दुखद निधन पर चंद्रावती तिवारी कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय में प्राध्यापक वर्ग, छात्राओं एवं समस्त स्टाफ ने अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। देश के वीर सपूत का यूं अनायास ही चला जाना एक असहनीय आघात है। जनरल रावत एवं दुर्घटना में शहीद दिवंगतों को दो मिनट का मौन रखकर ईश्वर से अपने चरणों में स्थान देने की प्रार्थना की। इस दौरान प्रभारी प्राचार्या डॉ. दीपिका गुड़िया आत्रेय, डॉ. रमा अरोरा, डॉ. वंदना सिंह, डॉ. गीता मेहरा, डॉ. अंजलि गोस्वामी, डॉ. रंजना आदि सहित समस्त स्टाफ और छात्राएं उपस्थित रहीं।