अहमदाबाद : आचार संहिता लागू होने के बाद से गुजरात में 14 करोड़ की शराब जब्त

– वाहन और अन्य सामान के साथ 31 करोड़ के सामान पकड़े

अहमदाबाद (हि.स.)। गुजरात विधानसभा चुनाव की तारीख 3 नवंबर को घोषणा की गई, इसके बाद से यहां आचार संहिता लग गई। आचार संहिता की कड़ाई से पालन करते हुए पुलिस-प्रशासन समेत चुनाव आयोग की स्क्वॉड टीम गश्त पर है। गुजरात में शराबबंदी के बावजूद पड़ोसी राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेश से शराब की अवैध तस्करी की कोशिश की जाती है। तीन नवम्बर से 25 नवम्बर तक गुजरात में अब तक 31 करोड़ 19 लाख 999 रुपए की शराब समेत अन्य सामान जब्त किया गया। इसके अलावा विभिन्न आरोपों में अब तक 24 हजार 710 आरोपियों को पकड़ा जा चुका है।

गुजरात में नशाबंदी अधिनियम के तहत 3 से 25 नवम्बर तक 29 हजार 844 मामले सामने आए हैं, जिसमें 24710 आरोपियों को पकड़ा गया। आरोपियों से 24 लाख 75 हजार 650 रुपए की देशी शराब, 13,26,84,261 रुपए की अंग्रेजी शराब और 17,67,41,132 रुपए की अन्य सामान समेत 31,19,00,999 रुपए का सामान जब्त किया गया।

राज्य में धारा 173 के तहत 2,60,703 मामले, गुजरात नशाबंदी अधिनियम के तहत 30,051, गुजरात पुलिस अधिनियम 1951 के तहत 71 मामले, पासा के तहत 329 मामले अलग-अलग धाराओं में दर्ज किए गए। राज्य में 55,640 लाइसेंस धारकों से हथियार 51,126 हथियार जब्त किए। आर्म्स अधिनियम के तहत 78 अनाधिकृत हथियार और 354 अनाधिकृत बारूद जब्त किया गया। 150 ग्राम विस्फोटक जब्त किया गया। मादक पदार्थों की हेराफेरी के 139 मामले दर्ज किए गए, जिसमें 61,92,77, 309 रुपए का 1460.86 किलोग्राम माल जब्त किया गया। राज्य में 140 अंतरराज्य चेकपोस्ट हैं और स्टेटिक सर्विलांस टीम ने 56,270 रुपए की विदेशी शराब, 1,53,00,000 रुपए के जेवरात और 92,84,730 रुपए की नकदी जब्त की गई।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें