आंध्र प्रदेश: चूना-पत्थर खदान में बड़ा हादसा, विस्फोट में 10 मजदूरों की मौत

आंध्र प्रदेश के कडपा जिले में चूना पत्थर खदान में तेज विस्फोट के चलते बड़ा हादसा हो गया। खदान में काम कर रहे 10 मजदूरों की मौत हो गई जबकि कई लोगों के मलबे में फंसे होने की आशंका है। घटना शनिवार सुबह कडपा के कलासापडू ब्लॉक के मामिलपल्ली गांव की है। बताया जा रहा है कि विस्फोटक सामग्री रखने के लिए ग्रेनाइट में ड्रिल करते वक्त हादसा हुआ।

आरोप है कि मामिलपल्ली गांव के नजदीक यह खदान बिना लाइंसेस के चलाई जा रही थी। खदान के अंदर एक ग्रेनाइट में ड्रिलिंग करते वक्त ब्लास्ट हुआ और साइट पर बड़ी मात्रा में विस्फोटक सामग्री रखी होने के चलते काफी तेज विस्फोट हुआ और 10 मजदूरों की मौत हो गई।

मामिलपल्ली गांव के ग्रामीण विस्फोट की आवाज सुनकर बाहर आए और खदान के पास धुएं का गुबार देखकर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस और राहत बल ने घायलों को मलबे से निकालकर अस्पताल में इलाज के लिए भेजा।

जिला प्रशासन के अधिकारियों ने बताया कि खदान में ब्लास्ट की वजह की जांच कर रहे हैं।  

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें