आख‍िरकार यूपी में भाजपा के साथ जदयू का नहीं हो सका गठबंधन, पढ़े पूरी खबर

आख‍िरकार यूपी विधानसभा चुनाव (UP Assembly Elections 2022) के लिए भाजपा के साथ जदयू का गठबंधन (JDU Alliance With BJP) नहीं हो सका। जनता दल युनाइटेड वहां अकेले चुनाव लड़ेगा। इस बात की घोषणा जदयू के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष ललन सिंह (JDU President Lalan Singh) ने शनिवार को की। साथ ही 26 सीटों का ऐलान भी कर दिया, जहां से पार्टी के प्रत्‍याशी चुनाव लड़ेंगे। उन्‍होंने कहा कि यदि पहले से हमें इस स्थिति का पता होता और बेहतर तैयारी से चुनाव लड़ते। 51 की जगह हम सौ सीटों पर लड़ते। उन्‍होंने यह भी कहा कि यूपी में अलग-अलग चुनाव लड़ने से बिहार में गठबंंधन पर कोई असर नहीं पड़ेगा। 

भाजपा ने आरसीपी जी को दिया था भरोसा 

दिल्‍ली में प्रेस कांफ्रेंस करते हुए राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष ललन सिंह ने कहा कि चार-पांच माह पहले केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह (Union Minister RCP Singh) ने पार्टी को सूचित किया था कि उनकी वार्ता गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा के अध्‍यक्ष जेपी नड्डा से हुई। कहा कि भाजपा, जदयू के साथ चुनाव लड़ना चाहती है। हमने आरसीपी जी को अधिकृत किया था गठबंधन पर बात करने के लिए। आरसीपी सिंह को उन्‍होंने कहा हो जाएगा-हो जाएगा। इस पर भरोसा कर लंबे समय तक इंतजार किया। लेकिन भाजपा की तरफ से शुक्रवार शाम तक कोई सकारात्‍मक जवाब नहीं आया।

भाजपा के अध्‍यक्ष ने जदयू का नाम भी नहीं लिया

ललन सिंह ने कहा कि भाजपा के अध्‍यक्ष जेपी नड्डा ने प्रेस कांफ्रेस कर कहा कि यूपी में उनके दो सहयोगी हैं, संजय निषाद की पार्टी और अपना दल। तब हमने आरसीपी जी से कहा कि यदि भाजपा समझौता करना चाहती है तो उसको ये तो कहना होगा कि जदयू से हमारी बात हो रही है। लेकिन उसका भी कोई सकारात्‍मक जवाब नहीं आया। पिछली बैठक में जदयू के प्रदेश अध्‍यक्ष अनुप पटेल जब 51 की सूची लेकर आए थे तब भी आरसीपी जी के कहने पर इंतजार किया। लेकिन शुक्रवार शाम तक कोई सकारात्‍मक जवाब नहीं आया। इसलिए आज प्रथम चरण के 26 सीटों की सूची जारी की है। दूसरी सूची और जारी की जाएगी। उम्‍मीदवारों के नाम दो-तीन दिनों में प्रदेश अध्‍यक्ष जारी करेंगे क्‍योंकि कई-कई लोग दावेदार हैं। जदयू के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष ने यह भी कहा कि भाजपा ने कोई धोखा नहीं दिया है। उन्‍होंने कभी कहा नहीं था कि जदयू से समझौता करेंगे, इसलिए धोखा की बात कहां है। 

जदयू यूपी प्रभारी केसी त्यागी के मुताबिक आरसीपी ने गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और धर्मेंद्र प्रधान से बात की, लेकिन परिणाम सकारात्मक नहीं आए। लिहाज जदयू ने अब अकेले ही चुनावी मैदान में उतरने का ऐलान कर दिया। पार्टी ने 51 प्रत्याशियों की सूची भी तैयार कर ली है। शनिवार को 26 सीटों की पहली सूची जारी की गई है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें