आज से रफ्तार भरेगी नोएडा-ग्रेटर नोएडा मेट्रो, यात्रा से पहले जान लें जरूरी नियम

नोएडा। नोएडा-ग्रेटर नोएडा मेट्रो लॉकडाउन खुलने के बाद आज, बुधवार से एक बार फिर एक्वा लाइन पर दौड़ने लगेगी। इसके लिए सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। मेट्रो के संचालन से पहले सभी सुरक्षा मानकों और कोरोना प्रोटकॉल को लेकर NMRC ने तैयारियां पूरी कर ली हैं।
मेट्रो स्टेशनों पर सोशल डिस्टेंसिंग के लिए मार्क किए गए हैं। मेट्रो में बैठने की व्यवस्था के हिसाब से 50 फीसदी यात्री ही सफर कर सकेंगे। प्रत्येक कोच में यात्रियों को एक-एक सीट छोड़कर बैठना होगा। हर स्टेशन पर मार्किंग की गई है। हर स्टेशन पर सवारियों की जांच के लिए स्पेशल स्क्रीनिंग टीम लगाई गई है। यह सवारी के तापमान से लेकर जरूरी जांच करेगी। स्टेशनों पर यात्रियों के यात्रा से पहले सेनेटाइजिंग की पूरी व्यवस्था है। NMRC की एमडी ऋतु माहेश्वरी के अनुसार हर स्टेशन और मेट्रो के अंदर कोरोना गाइडलाइंस का पालन कराया जाएगा। टिकट काउंटर पर सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन न हो, इस लिए मार्किंग कर ली गई है। हम यात्रियों से अपील करते हैं कि नोएडा मेट्रो में यात्रा करें, तो ज्यादा ऑनलाइन ट्रांजैक्शन का ही इस्तेमाल करें। उन्होंने बताया कि कोरोना महामारी की वजह से NMRC की सभी रेल सेवाएं बीते 1 मई से स्थगित कर दी गई थीं। हालांकि लोगों को नाइट कर्फ्यू के दौरान घरों से बाहर निकलने से रोकने के लिए सेवाएं सिर्फ रात 8:00 बजे तक संचालित की जाएंगी। शाम 7:00 बजे से नाइट कर्फ्यू भी शुरू हो जाएगा। इसलिए मेट्रो ट्रेन स्थगित रहेंगी। शनिवार और रविवार को वीकेंड कर्फ्यू के चलते मेट्रो बंद रहेंगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें