उज्जैन में एसआई ने सर्विस रिवाल्वर से खुद को गोली से उड़ाया, सामने आई ये हैरान कर देने वाली वजह

उज्जैन । जिले की पुलिस लाइन स्थित आवास में मंगलवार देर रात 15वीं बटालियन में तैनात एसआई ने अपनी सर्विस रिवाल्वर से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। बुधवार सुबह उसका शव कमरे में मिला। एसआई द्वारा आत्महत्या की खबर मिलते ही विभाग में हडक़ंप मच गया। उज्जैन एसपी समेत आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और जानकारी ली। बताया जा रहा है एसआई ने प्रेम प्रसंग के चलते यह आत्मघाती कदम उठाया है।

उज्जैन एसपी ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि मूलत: दमोह निवासी एसआई दीपक वैद्य (31 वर्ष) 15वीं बटालियन में तैनात था। वह पुलिस लाइन स्थित आवास में अकेला रहता था। बताया जा रहा है कि दीपक किसी युवती से प्रेम करता था और दोनों की सगाई भी हुई थी, लेकिन किसी कारणवश वह टूट गई थी। इसके बाद एक अन्य लडक़ी से रिश्ता जुड़ा और इसी माह 19 मई को दोनों की शादी होने वाली थी। दीपक इस शादी से खुश नहीं था और पिछले कई दिनों से मानसिक रुप से परेशान था। दीपक के साथियों ने भी उसे कई बार समझाया था और इसकी जानकारी आलाधिकारियों को भी दी थी। साथियों की समझाइश के बाद भी दीपक उबर नहीं पाया और उसने मंगलवार रात करीब 11 बजे अपनी सरकारी 9 एमएम की पिस्टल से कनपटी पर खुद को गोली मारी है। गोली लगने से दीपक की मौके पर ही मौत हो गई। बुधवार सुबह जब उसके साथी उसे बुलाने गए तो उसका शव कमरे में मिला। सूचना के बाद सिटी एडिशनल एसपी रूपेश द्विवेदी और उज्जैन शहर का कार्यभार संभाल रहे एडिशनल एसपी अमरेंद्र सिंह व डीएसपी सुरेंद्र पाल सिंह राठौर और एचएन बाथम मौके पर पहुंचे और जानकारी ली। दीपक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर पुलिस ने आत्महत्या के कारणों की जांच शुरू कर दी है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें