काम की खबर : सिर्फ 9 रुपए में मिल रहा LPG गैस सिलेंडर! इस आसान तरीके से आप भी उठा सकते हैं फायदा

लखनऊ. LPG (रसोईं गैस) के दाम जबसे बढ़े हैं, तभी से लोगों की टेंशन बढ़ी हुई है। जिसके बाद अब गैस सिलेंडर के दामों में राहत देने के लिए सरकार ने एक बड़ा कदम उठाया है। कुछ दिन पहले ही केंद्र सरकार ने LPG सिलेंडर के दाम 10 रुपये घटाए हैं। फिलहाल 14.2 किलो के सिलेंडर की कीमत यूपी में 809 रुपये हो गई है। लेकिन यहां आपको सस्ता सिलेंडर पाने का एक और तरीका जानना बेहद जरूरी है। क्योंकि इस तरीके से आप सिलेंडर केवल 9 रुपये में ही पा सकते हैं।

सिर्फ 9 रुपये में सिलेंडर

आपको बता दें कि Paytm एक कैशबैक ऑफर लेकर आई है, जिसमें आपको सिर्फ 9 रुपये में ही LPG सिलेंडर मिल सकता है। यानी इस ऑफर के जरिए अगर आप सिलेंडर बुक करेंगे, तो आपको एक सिंडर पर 800 रुपये तक का फायदा मिल सकता है। हालांकि आपको इस बात का ध्यान रखना होगा कि यह ऑफर केवल फर्स्ट टाइम यूजर के लिए लागू हुआ है। यानी पहली बार पेटीएम ऐप का इस्तेमाल करके अगर बुकिंग करेंगे, तब ही यह कैशबैक आपको मिल सकेगा। ऐसे में अगर आप पेटीएम की मदद से पहली बार सिलेंडर की बुकिंग करते हैं, तो पेमेंट करने के बाद आपके पास एक स्क्रैच कार्ड आएगा। इस स्क्रैच कार्ड को अगर आप 7 दिन के अंदर यूज कर लेते हैं, तो आपको 10 से 800 रुपये तक कैशबैक मिल सकता है। आपको बता दें कि पेटीएम का ये ऑफर केवल 30 अप्रैल तक ही मान्य रहेगा।

ऐसे मिलेगा ऑफर का फायदा

 आपके फोन में Paytm एप होना चाहिए।
 अपना पेटीएम अकाउंट बनाकर, KYC जरूर करवा लें।
 इसके बाद गैस एजेंसी से सिलेंडर की बुकिंग करानी होगी।
 Paytm पर जाकर और शो मोर के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
 इसके बाद Recharge and Pay Bills के ऑप्शन पर जाएं।
 Book A Cylinder का ऑप्शन आपकी स्क्रीन पर आएगा।
 इस पर अपनी गैस एजेंसी को सेलेक्ट करना होगा।
 बुकिंग से पहले यहां आपको First LPG का प्रोमो कोड भी डालना होगा।
 इसके बाद आपको कैशबैक (PayTM Cashback) के लिए स्क्रैच कार्ड मिलेगा।
 इस स्क्रैच कार्ड का इस्तेमाल आपको 7 दिन के अंदर ही करना होगा, क्योंकि इसके बाद यह अमान्य हो जाएगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें