जब ऑनलाइन पिज़्ज़ा 37 हजार 900 का पड़ा, खबर पढ़कर उड़ जायेंगे होश

ग्वालियर (ईएमएस).  एक युवक को ऑनलाइन पिज़्ज़ा मंगाना महंगा पड़ गया पिज़्ज़ा का ऑर्डर कैंसिल होने के बाद युवक ने हेल्पलाइन नंबर पर फोन किया वहां से आए लिंक हो जैसे युवक ने ओपन किया वैसे ही उसके खाते से 37900 रुपये निकल गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है ।जानकारी के अनुसार दहाड़ निवासी रामनारायण सिंह मुरार की बंसी पुरा में रहकर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रही हैं ।2 दिन पहले उनका दोस्त सत्येंद्र आया था ।खाना खाने के बाद रामनारायण ने ऑनलाइन दो पिज़्ज़ा बनाने का ऑर्डर किया ।

भुगतान हो जाने के बाद उनका ऑर्डर कैंसिल हो गया ।इस पर उन्होंने गूगल पर हेल्पलाइन नंबर सर्च कर निकाला और उस पर फोन किया। फोन करने वाले ने रामनारायण को एक लिंक भेज कर कहा कि इसे ओपन करते ही उनके ऑर्डर की रकम वापस खाते में आ जाएगी। रामनारायण ने जैसे ही डंक ओपन की तो उनके खाते से 37 हजार 900 रूपए निकल गए। ठगी का अहसास होते ही राम नारायण ने साइबर सेल में आकर शिकायत की पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें