टी-20 विश्व कप : ऐसा है वेस्टइंडीज का कार्यक्रम, जानिए शेड्यूल और अन्य महत्वपूर्ण जानकारी

2016 में खिताब जीतने के बाद वेस्टइंडीज टीम

टी-20 विश्व कप के पहले राउंड की शुरुआत रविवार से हो गयी है और अब 23 अक्टूबर से सुपर-12 के मुकाबले खेले जाएंगे। डिफेंडिंग चैंपियन वेस्टइंडीज भी 23 अक्टूबर से ही अपने खिताब का बचाव शुरु करेगी।लगभग पांच साल बाद होने जा रहे मेगा इवेंट में कैरेबियन टीम एक बार फिर दबदबा बनाने की कोशिश करेगी।विश्व कप में वेस्टइंडीज की टीम, शेड्यूल और अन्य महत्वपूर्ण जानकारी पर नजर डालते हैं।ग्रुप

कठिन ग्रुप में है वेस्टइंडीज की टीम

टी-20 विश्व कप में कठिन ग्रुप में वेस्टइंडीज ग्रुप-1 में शामिल है और अपने अभियान की शुरुआत 23 अक्टूबर को इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबले से करेगा। वेस्टइंडीज के ग्रुप में ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड भी शामिल हैं, ऐसे में विश्व कप में उनकी राह कठिन रहने वाली है।वेस्टइंडीज ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4-1 से टी-20 सीरीज जीती थी तो वहीं पाकिस्तान के खिलाफ चार में से तीन मैच बारिश के कारण रद्द हो गए थे।जानकारी

टी-20 विश्व कप के लिए वेस्टइंडीज की टीम

किरोन पोलार्ड (कप्तान), निकोलस पूरन, फैबिएन ऐलन, ड्वेन ब्रावो, रोस्टन चेज, आंद्रे फ्लेचर, क्रिस गेल, शिमरॉन हेटमायर, एविन लेविस, ओबेद मैकॉय, रवि रामपॉल, आंद्रे रसेल, लेंडल सिमंस, ओसेन थॉमस, हेडन वाल्श जूनियर। रिजर्व खिलाड़ी: डैरेन ब्रावो, शेल्डन कोट्रेल, जेसन होल्डर और अकिल होसेन।शेड्यूल

विश्व कप में ऐसा है वेस्टइंडीज का कार्यक्रम

23 अक्टूबर: इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज, दुबई।26 अक्टूबर: दक्षिण अफ्रीका बनाम वेस्टइंडीज, दुबई।29 अक्टूबर: वेस्टइंडीज बनाम B2, शारजाह।04 नवंबर: वेस्टइंडीज बनाम A1, अबु धाबी।06 नवंबर: ऑस्ट्रेलिया बनाम वेस्टइंडीज, अबुधाबी।टी-20 विश्व कप में सुपर-12 के मुकाबले शुरू होने से पहले ग्रुप स्टेज (राउंड-1) के मुकाबले खेले जाएंगे, जिसमें दो ग्रुप में कुल आठ टीमें भाग लेंगी। ग्रुप-A में पहले और ग्रुप-B में दूसरे नंबर पर रहने वाली टीम सुपर-12 के ग्रुप-1 में शामिल होंगी।इतिहास

तीसरी बार खिताब जीतना चाहेगी वेस्टइंडीज

टी-20 क्रिकेट में धमाल मचाने वाले कैरेबियन खिलाड़ियों ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भी खूब दबदबा बनाया है। 2012 में श्रीलंका को फाइनल में हराते हुए वेस्टइंडीज ने पहली बार टी-20 विश्व कप खिताब जीता था। इसके बाद 2016 में उन्होंने इंग्लैंड को मात देकर दूसरी बार खिताब पर कब्जा जमाया था।तीसरे खिताब की ओर देख रही वेस्टइंडीज ने अपने दोनों खिताब एशिया में धीमी पिचों पर ही जीते हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें