दीवाली अच्छे से मनाना है तो मास्क लगाए रखें…

इंदौर । ब्रिटेन में तबाही मचाने वाला कोरोना के डेल्टा वेरिएंट का ही नया एमवाय-चार जिसके इंदौर में बीते 24 घंटे में पेशेंट मिले हैं। ठीक 31 दिन बाद यह पहला मौका था जब संक्रमितों की संख्या नौ तक पहुंची है। डेंगू और वायरल की मार के बीच अचानक बढ़ रहे संक्रमितों ने त्यौहारी सीजन में चिंता बढ़ा दी है। विशेषज्ञों की मानें तो अभी कोरोना गया नहीं, एहतियात बरते रहें। जिस तरह से लोग बिना मास्क के घूम रहे हैं, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे उससे कोरोना का खतरा बढऩे लगा है। इंदौर में विगत 24 घंटे में नौ संक्रमित मिले हैं जिनके साथ एक्टिव केसेस की संख्या बढ़कर 20 हो गई है। 25 सितम्बर से 25 अक्टूबर के बीच 61 ही संक्रमित मिले थे। इससे पहले 23 और 24 सितम्बर को कुल 42 केसेस सामने आए थे जो कि आर्मी केंट से थे। सबकुछ अच्छा चल रहा था कि बीते कुछ दिनों से जिस तरह से मरीजों की संख्या बढऩे लगी वह चौंकाने लगी है। गत दिवस जो नए मरीज मिले हैं उनमें से चार एक ही परिवार के हैं।

दो मरीज ऐसे हैं जो मुम्बई से लौटे हैं। सात साल का एक बच्चा भी पॉजिटिव आया है। इन सभी मरीजों को कोविड केयर सेंटर में भर्ती करवाया है। यदि दीवाली अच्छे से मनाना है तो मास्क अवश्य लगायें मास्क खुद भी लगायें और दूसरों को भी मास्क लगाने के लिये प्रेरित करें यही बचाव का सबसे सुलभ व अच्छा समाधान है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें