दी किसान सहकारी चीनी मिल, सठियांव में पूजा पाठ के बाद पेराई सत्र का हुआ शुभारंभ….

दी किसान सहकारी चीनी मिल, सठियांव में पूजा पाठ के बाद पेराई सत्र का शुभारंभ हुआ। मिल सचिव बीके अबरोल, उपसभापति पराग यादव व डायरेक्ट कौशल कुमार सिंह व मुन्ना राय ने संयुक्त रूप से ब्यालर के अंदर अग्नि प्रवाहित किया। एक सप्ताह के अंदर स्टीम के साथ मिल चलाने के लिए तैयार हो जाएगा।

मिल के प्रधान प्रबंधक बीके अबरोल ने बताया कि सठियांव मिल पेराई के लिए तैयार है। पेराई सत्र चालू करने की प्रक्रिया में पहली कड़ी ब्यालर है। क्योंकि इसके बल पर पूरे पेराई सीजन में मिल को बिजली मिलती है। प्रधान प्रबंधक ने कहा कि ब्यालर एक सप्ताह के अंदर स्टीम के साथ मिल चलाने के लिए तैयार हो जाएगा। इस बार मिल ने 50 लाख क्विंटल गन्ना पेराई का लक्ष्य रखा है। इस अवसर पर जीएम व डायरेक्टर कौशल कुमार सिंह ने उपस्थित किसानों को भरोसा दिलाया कि किसी प्रकार की समस्या नहीं आएगी। गन्ना तौल व पर्ची वितरण में पारर्दिशता रखी गईं है। इस अवसर पर प्रभारी मुख्य अभियंता मायाराम यादव, बीरेंद्र सिंह, राम अवध यादव, रणधीर सिंह, सुरेश राम व भृगुनाथ सिंह सहित आदि उपस्थित थे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें