नीतीश कैबिनेट विस्तार: बिहार के नए मंत्रियों को मिला विभाग, शाहनवाज संभालेंगे उद्योग विभाग, यहां देखें पूरी लिस्ट

पटना :  बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की कैबिनेट (Nitish Kumar Cabinet Expansion) का मंगलवार को विस्तार हो गया। मंत्रिमंडल विस्तार में बीजेपी (BJP) कोटे से कुल 9 लोग मंत्री बनाए गए। जबकी जेडीयू (JDU) से 8 लोगों को मंत्री पद की शपथ दिलाई गई। इनमें एक निर्दलीय सुमित सिंह भी मंत्री बनाए गए हैं। वहीं बीएसपी (BSP) की टिकट पर चुनाव जीते जमा खान को भी जगह मिली है। नीतीश कुमार मंत्रिमंडल का विस्तार होने के साथ ही नए मंत्रियों के विभागों का भी बंटवारा हो गया है। आगे पढ़िए- किसे मिला कौन सा विभाग…

बीजेपी कोटे से बने मंत्रियों को मिला ये मंत्रालय
शाहनवाज हुसैन- बीजेपी- उद्योग मंत्री
सुभाष सिंह – सहकारिता मंत्री
नितिन नवीन – पथ निर्माण मंत्री
नारायण प्रसाद – पर्यटन विभाग
नीरज सिंह बबलू – पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन विभाग
प्रमोद कुमार – गन्ना उद्योग विभाग
सम्राट चौधरी – पंचायती राज विभाग
आलोक रंजन झा -कला संस्‍कृति एवं युवा विभाग
जनक राम – खान एवं भूतत्‍व विभाग

जेडीयू कोटे से मंत्रियों को मिला ये मंत्रालय
लेसी सिंह – खाद्य और उपभोक्‍ता संरक्षण विभाग
सुमित सिंह – विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग
संजय झा – जलसंसाधन, सूचना और जनसंपर्क सहकारिता
श्रवण कुमार – ग्रामीण विकास विभाग
मदन सहनी – समाज कल्‍याण विभाग
जयंत राज – ग्रामीण कार्य विभाग
जमा खान – अल्‍पसंख्‍यक विभाग
सुनील कुमार – मद्य निषेध, उत्‍पाद विभाग

CM को लेकर अब नीतीश कैबिनेट में 31 मंत्री
बिहार की वर्तमान कैबिनेट में सीएम को लेकर मंत्रियों की संख्या 31 हो गई है। इससे पहले BJP के 7, JDU के 4, हम के एक और VIP के एक मंत्री थे। बिहार सरकार में कुल 44 विभाग हैं, लेकिन मंत्रियों के लिए सिर्फ 36 पद ही स्वीकृत किए गए हैं। वजह कि विधानसभा की कुल सीटों के 15 प्रतिशत ही मंत्री हो सकते हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें