नोट गिनने में अक्सर लोग करते हैं ये गलती, इससे क्रोधित होती हैं मां लक्ष्मी

हिन्दू धर्म में माता लक्ष्मी को धन की देवी कहा गया है | किसी व्यक्ति पर धन की देवी की कृपा होना उसके जीवन में खुशियां ले आता है, उसका जीवन धन धान्य से भर जाता है | माँ लक्ष्मी की पूजा हर व्यक्ति करता है और अपने जीवन में धन की कामना करता है, पर कई बार उसकी ये कामना अधूरी ही रह जाती है | कई बार ऐसा होता है कि व्यक्ति अपने जीवन में धन कमाने के लिए खूब मेहनत करता है लेकिन फिर भी उसकी इच्छा पूरी नहीं हो पाती है |

ऐसा कई बार हमारी गलतियों के कारण ही होता है | हम जाने अनजाने में कुछ ऐसी गलतियां कर देते है जिनके कारण माँ लक्ष्मी नाराज हो जाती है और हमे अपनी मेहनत का फल नहीं मिलता है | आज हम आपको ऐसी ही कुछ गलतियों से अवगत करने आये है जो हम अनजाने में कर देते है, ऐसे में अगर आप भी ये गलती करते है तो आपको सावधान होने की जरूरत है |

पैसे गिनते समय थूक का इस्तेमाल

वास्तु शास्त्र के अनुसार यदि आप के पास पैसा आता रहता है लेकिन ज्यादा समय तक आपके पास टिकता नहीं है तो इसका मतलब है कि आप एक बड़े दोष से घिरे हुए है | इन सबके अलावा माता लक्ष्मी के आपसे रूठने की सबसे बड़ी वजह यह होती है कि अगर कोई व्यक्ति पैसे गिनते समय थूक का इस्तेमाल करता है तो वह लक्ष्मी का अनादर करता है, नोट गिनते समय कभी भी ऐसा नहीं करना चाहिए इससे माँ लक्ष्मी नाराज हो जाती है, इसीलिए आप नोट गिनने के लिए एक कटोरी में पानी लेकर उसका भी इस्तेमाल कर सकते है |

रखे इन बातो का ध्यान

पर्स में पैसो के साथ कोई खाने की चीज ना रखे |
पर्स में कोई भी बकाया बिल या रसीद ना रखे |
तकिये के नीचे या सिरहाने कभी भी पर्स या धन ना रखे |
घर में पैसे रखने के स्थान पर एक गोमती चक्र या लक्ष्मी की कौड़ी भी रखे

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें