पीरियड्स आ जाएं अचानक और पास नहीं हो पैड, टेंशन लेने की जगह अपनाएं ये ट्रिक

आज हम बात कर रहे हैं एक ऐसे विषय पर जिसे बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार ने भी छेड़ा था. जी हां आज हम आपको पैड के बारे में बताने जा रहे हैं. आज हम में से कई ऐसी महिलाएं हैं जो इस सिचुएशन से गुजर चुकी है यहां तक की अगर समय से पहले आपके पीरियड्स आ जाते हैं और आपके पास उस समय पैड उपलब्ध नहीं है तो आप घबराए नहीं कुछ घंटों के लिए आप इस उपाय का उपयोग कर सकते हैं जिससे आपको कोई परेशानी नहीं होगी उसके बाद में आप सेनेटरी से पैड ला सकते हैं यह सिचुएशन तब आती है जब समय से पहले पीरियड्स आ जाते हैं तो जाने इस सिचुएशन में आप कैसे घर पर ही पैड बनाकर इस्तेमाल करें.

रुई :- जी हां आपने सही सुना मैं आपको बताने जा रहा हूं रुई के साथ आप कैसे एड बना सकते हैं आपके घरों में आसानी से कॉटन मिल जाएगा अब तो आप इमरजेंसी में इसका पैड बनाकर उपयोग में ले सकते हैं पहले रुई को आयताकार आकार में बिछा लें फिर उसको यीशु पेपर से रोल कर लपेट लें और उसे यूज करें यह कम से कम एक से दो घंटा आपको आराम देगा इससे आपको कोई नुकसान नहीं होगा

मोजे :- जी हां अगर आपके पास में घर पर पुराने मोजे या नहीं मुझे हो तो आप इसे भी पीरियड्स में पैड की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं मौजे में कॉटन या टॉयलेट पेपर भर कर इस इस्तेमाल कर सकते हैं

टॉयलेट पेपर :- वैसे तो कोई अपने बैग में टॉयलेट पेपर नहीं रखता है लेकिन कई महिलाएं ऐसी हूं जो अपने बैग में टॉयलेट पेपर रखती है यह भी अचानक पीरियड्स आने पर बहुत काम आने वाली चीज है टॉयलेट पेपर की एक से दो परत बनाकर इसे इमरजेंसी में यूज ले सकते हैं इससे आपको कोई हानि नहीं होगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें