भाजपा विधायक को करना पड़ा जनता के विरोध का सामना

हरिद्वार। रानीपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक आदेश चौहान को रविवार को अपने ही क्षेत्र की जनता के विरोध का सामना करना पड़ा। लोगों ने विधायक को घेराव कर नारेबाजी की, बामुश्किल विधायक के आश्वासन के बाद लोग शांत हुए।
बता दें कि रविवार को भाजपा के रानीपुर विधायक आदेश चौहान अपने क्षेत्र की कनखल स्थित राजा गार्डन कालोनी में पहुंचे थे। विधायक की क्षेत्र में मौजूदगी को देखते ही वहां लोग इकट्ठा हो गए और विधायक का घेराव कर जमकर नारेबाजी की। लोगों का आरोप था कि क्षेत्र में मूलभूत सुविधाओं का अभाव है। कालोनी में जहां सड़क नहीं है, वहीं नाली की सुविधा नहीं होने के कारण गंदा पानी सड़कों पर बहता रहता है, जिससे लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ता है। महेन्द्र सिंह ने बताया कि कालोनी की समस्याओं से अधिकारियों और विधायक को कई बार अवगत कराया जा चुका है। बावजूद इसके समस्याओं का समाधान नहीं हो पा रहा है। शिकायतों के बाद भी कोई ध्यान क्षेत्र की ओर नहीं दिया जा रहा है। जिस कारण रविवार को विधायक को क्षेत्र में पाकर लोगों के सब्र का बांध टूट गया और उन्होंने विधायक का घेराव कर जमकर उनके विरूद्ध नारेबाजी की। इस दौरान विधायक ने लोगों को समझाने का प्रयास किया, किन्तु किसी ने भी विधायक की नहीं सुनी और नारेबाजी करते रहे। बामुश्किल लोगों को विधायक द्वारा समस्याओं के शीघ्र समधान का आश्वासन देने के बाद लोगों को गुस्सा शांत हुआ।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें