मनरेगा का कार्य कराने में जेसीबी से कार्य कराने पर ग्राम रोजगार सेवक पर एफआईआर दर्ज

ज़ैद खान
मोतीपुर/बहराइच l थाना मोतीपुर क्षेत्र के अंतर्गत विकास खंण्ड बलहा के ग्राम पंचायत सर्रा मुंदरी में मनरेगा कार्य में जेसीबी से रोड पटवाने को लेकर संज्ञान में लेते हुए पीडी अनिल कुमार ने वीडियो बलहा सुभाष चंद्र सरोज से आख्या मांगी थी l जिस पर सुभाष चंद्र सरोज ने ग्राम पंचायत में जांच करवाई l जाँच से पता चला कि ग्राम रोजगार सेवक के द्वारा जेसीबी से कच्ची रोड का निर्माण करवाया जा रहा था l

जिसको ग्राम प्रधान गोबरे प्रसाद ने मौके पर जाकर रुकवा दिया था l
प्राप्त जानकारी के अनुसार विकासखंड बलहा अंतर्गत ग्राम पंचायत सर्रा मुंदरी में बिना ग्राम प्रधान की इजाजत के ब्लॉक की ओर से जेसीबी द्वारा मनरेगा के तहत कच्ची रोड का निर्माण करवाया जा रहा था इसकी सूचना मिलते ही ग्राम प्रधान गोबरे प्रसाद ने मौके पर पहुंच कर विरोध करते हुए जेसीबी कार्य को बंद करवा दिया था जनपद के आला अधिकारियों ने खबर को संज्ञान मे लिया और बलहा खंड विकास अधिकारी सुभाष चंद्र सरोज से आख्या मांगी | सुभाष चंद्र सरोज ने विभागीय जांच करवाई जिसमें पता चला कि ग्राम रोजगार सेवक की ओर से ग्राम पंचायत में जेसीबी से कार्य कराया जा रहा था जो नियम के विरुद्ध है |

जांच करवाने के बाद जब बचने का कोई रास्ता नहीं मिला तो खंड विकास अधिकारी सुभाष चंद्र ने संविदा कर्मचारी तकनीकी सहायक देवेंद्र कुमार शुक्ला से ग्राम रोजगार सेवक पर मोतीपुर थाने में प्रथम एफ आई आर दर्ज करवाई, और बलि का बकरा बना दिया | इस संबंध में खंड विकास अधिकारी सुभाषचंद्र से बात की गई तो उन्होंने बताया कि जेसीबी से कार्य कराए जाने की शिकायत को संज्ञान में लेकर जांच किया गया तो शिकायत सत्य निकली | इसके बाद तकनीकी सहायक बलहा देवेंद्र कुमार शुक्ला के द्वारा मोतीपुर थाने में ग्राम रोजगार सेवक सफीकुल रहमान के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है |वही पीडी अनिल कुमार ने दूरभाष के माध्यम से बताया कि बलहा के ग्राम पंचायत सर्रा मुंदरी  में जेसीबी द्वारा सड़क पटाई की शिकायत को हमने संज्ञान में लिया | और वीडियो को कार्यवाही करने के निर्देश दिया था |

जिसके अंतर्गत वीडियो ने ग्राम रोजगार सेवक को दोषी मानते हुए उसके ऊपर संबंधित थाने में एफ आई आर दर्ज करवाई है | एफआईआर के संबंध में थाना प्रभारी मोतीपुर जय नारायण शुक्ला ने बताया कि अपराध संख्या 199/20 धारा 420 आईपीसी के अंतर्गत ग्राम पंचायत सर्रा मुंदरी के ग्राम रोजगार सेवक सफीकुल रहमान पर तकनीकी सहायक बलहा देवेंद्र कुमार शुक्ला के प्रार्थना पत्र पर मुकदमा दर्ज किया गया है | साथ ही विधिक कार्यवाही की जा रही है |ज्ञात हो कि इस मामले में जब सर्वप्रथम सूचना के तहत खण्ड विकास अधिकारी से बात की गई थी तो उन्होंने ग्राम पंचायत में जेसीबी न चलने की बात कही थी | साथ ही मामले को रफा-दफा करने का भी प्रयास किया था | लेकिन जब जांच हुई तब पता चला कि जेसीबी से ही कार्य करवाया जा रहा था | जो ग्राम प्रधान के विरोध के बाद बंद करवाया गया ।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें