रेलवे बोर्ड ने लगाई मुहर, पूजा स्पेशल ट्रेनों का संचालन दिसम्बर तक

गोरखपुर. दिवाली और छठ को देखते हुए चलायी गयी पूजा स्पेशल ट्रेनों को अब 31 दिसंबर तक बढ़ा दिया गया है। रेलवे बोर्ड के इस निर्णय से यात्रियों को काफी सहूलियत होगी। इसके साथ ही ग्वालियर बरौनी एक्स्रेस के समय में बदलाव भी किया गया है।


दीपावली और छठ पूजा में होने वाली भीड़ के मद्देनजर रेलवे ने कोविड स्पेशल ट्रेनों से इतर कई पूजा स्पेशल ट्रेनें 30 नवंबर तक के लिये चलायी हैं। वाणिज्य विभाग की ओर से रेलवे बोर्ड को इन ट्रेनों को चार सप्ताह और बढ़ाने का प्रस्ताव भेजा गया था। उसके बाद अब बोर्ड ने इन ट्रेनों को 31 दिसंबर तक के लिये बढ़ा दिया है। इससे अगले एक महीने तक लोगों को दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, त्रिवेन्द्रम और शालीार आदि शहरों को जाने के लिये सुविधा होगी।


प्रमुख पूजा स्पेशल ट्रेनें

  • गोरखपुर-त्रिवेंद्रम पूजा स्पेशल
  • गोरखपुर-जम्मूतवी पूजा स्पेशल
  • भागलपुर-जम्मूतवी पूजा स्पेशल
  • छपरा-दिल्ली पूजा स्पेशल
  • गोरखपुर-एलटीटी पूजा स्पेशल
  • गोरखपुर-कोलकाता पूजा स्पेशल
  • गोरखपुर-हावड़ा पूजा स्पेशल
  • गोरखपुर-आनन्द विहार पूजा स्पेशल
  • छपरा-एलटीटी पूजा स्पेशल
  • गोरखपुर-पुणे पूजा स्पेशल
  • गोरखपुर-शालीमार पूजा स्पेशल
  • गोरखपुर-चण्डीगढ़ पूजा स्पेशल
  • पुणे-गोरखपुर-पुणे पूजा स्पेशल
  • एलटीटी-गोरखपुर पूजा स्पेशल
  • गोरखपुर-सीएसटीएम पूजा स्पेशल
  • लखनऊ-पाटलीपुत्र पूजा स्पेशल


नए टाइम टेबल पर चलेगी ग्वालियर बरौनी

ग्वालियर-बरौनी स्पेशल ट्रेन के शेड्यूल में चेंज किया है। सभी आरक्षित कोच वाली ये ट्रेन अगली सूचना तक अपने बदले हुए समय पर चलेगी। इसमें कोविड प्रोटोकाॅल का पालन करते हुए सफर करना होेगा। सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह ने बताया कि 04185 ग्वालियर-बरौनी स्पेशल डेली ट्रेन 28 नवंबर से अगली सूचना तक अपने बदले समय से चलेगी।


ये है टाइम टेबल

ग्वालियर से 12.00 बजे प्रस्थान कर डबरा, दतिया, झांसी, ऊरई, कालपी, पोखरायां, कानपुर सेन्ट्रल, उन्नाव, लखनऊ , बाराबंकी, बुढ़वल, करनैलगंज, गोण्डा, मनकापुर, मसकनवां, दूसरे दिन बस्ती से 00.37 बजे, खलीलाबाद से 01.03 बजे, गोरखपुर से 02.10 बजे, देवरिया सदर से 03.25 बजे, भटनी 03.55 बजे, बनकटा से 04.22, मैरवा, सीवान, दुरौंधा, छपरा, दिघवारा, सोनपुर, हाजीपुर, भगवानपुर, मुजफ्फरपुर, ढ़ोली, खुदीराम बोस पूसा,समस्तीपुर, दलसिंहसराय रूकते हुए 12.50 बजे बरौनी पहुंचेगी। वापसी यात्रा में 04186 बरौनी-ग्वालियर विशेष गाड़ी 29 नवम्बर से प्रतिदिन बरौनी से 18.45 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन भटनी से 02.49 बजे, देवरिया सदर से 03.15 बजे, गोरखपुर से 04.45 बजे, सहजनवा से 05.21 बजे, खलीलाबाद से 05.40 बजे, बस्ती से 06.10 बजे, बभनान से 06.37, मसकनवा से 06.55 से रवाना होकर 2.35 बजे ग्वालियर पहुंचेगी। इस गाड़ी की रेक संरचना पूर्ववत रहेगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें