110 फिट गहरे बोरवेल में खेलती-खेलती जा गिरी बच्ची, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

मुंगेर, 1 अगस्तः बिहार में मुंगेर जिले के कोतवाली थाना अंतर्गत मुर्गीयाचक मोहल्ला में आज शाम तीन साल की एक बच्ची घर के आंगन में एक बोरवेल में में गिर गयी ।

कोतवाली थाना अध्यक्ष राजेश शरण ने बताया कि बच्ची का नाम सन्नो है जो अपने ननिहाल आयी हुई थी। उन्होंने बताया कि बोरवेल में गिरी उक्त बच्ची जीवित है या नहीं, इसका भी पता लगाया जा रहा है । बच्ची लगभग 100 फुट गहरे वोरवेल में फंसी हुई है। राहत बचाव कार्य जारी है।

राजेश ने बताया कि वोरवेल में आक्सीजन पहुंचाई गई है और उसे बचाने का प्रयास जारी है।

इससे पहले अप्रैल महीने में उत्तर प्रदेश के लालगंज थानाक्षेत्र के सहरसा पनकीपुरवा गांव में खुले पड़े बोरवेल में तीन साल की बच्ची गिर गयी थी। अनुमान था कि बच्ची 50 फुट से 70 फुट गहराई में फंसी हुई थी।

वह बच्ची भी खेलने के दौरान खुले बोरवेल में बच्ची अचानक गिर गई थी। बाद में उसे बचा लिया गया था। जबकि उसी के
कुछ दिनों पहले मध्य प्रदेश में एक चार साल बच्चा 40 फीट गहरे बोरवेल में गिर गया था।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें