7 या 8 दिसंबर को गोरखपुर आएंगे PM मोदी, पूर्वांचल के लिए कर सकते हैं बड़ी घोषणा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर गोरखपुर आएंगे। उनका यह दौरा 7 या 8 दिसंबर को है। पीएम यहां खाद कारखाने और एम्स का लोकार्पण करेंगे। उनके आगमन की तैयारियां शुरू हो गई हैं। सोमवार को गोरखपुर में सीएम योगी आदित्यनाथ ने तैयारियों के बारे में जानकारी ली।

इससे पहले 16 नवंबर को मोदी पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के लोकार्पण के लिए सुल्तानपुर आए थे। 20 अक्टूबर को कुशीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट का शुभारंभ करने भी आए थे। महीने भर के भीतर पीएम मोदी 6 बार यूपी आ चुके हैं। उनका सबसे ज्यादा फोकस पूर्वांचल पर ही है।

कब-कब यूपी आए मोदी

  • 20 अक्टूबर- कुशीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट का उद्घाटन किया।
  • 25 अक्टूबर- सिद्धार्थनगर सहित 8 मेडिकल कॉलेजों को लोकार्पण किया।
  • 16 नवंबर- पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का लोकार्पण।
  • 19 नवंबर- रानी लक्ष्मीबाई की जयंती पर झांसी आए।
  • 19 से 21 नवंबर- डीजीपी कॉन्फ्रेंस लखनऊ में।
  • 25 को जेवर एयरपोर्ट का शिलान्यास करेंगे।

गोरखपुर एम्स में तैयारियां पूरी

हिंदुस्तान उर्वरक एवं रसायन लिमिटेड (HURL) के अधिकारियों ने बताया कि खाद कारखाना लोकार्पण के लिए तैयार है। एम्स की निदेशक डॉ. सुरेखा किशोर ने सीएम योगी को एम्स की तैयारियों से अवगत कराया। इसके साथ ही पीएम मोदी यहां कई अन्य परियोजनाओं का भी लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। माना जा रहा है कि चुनाव को देखते हुए पीएम गोरखपुर से पूर्वांचल के लिए कोई बड़ी घोषणा भी कर सकते हैं।

30 नवंबर तक पूरा कर लें सड़कों का निर्माण कार्य
मुख्यमंत्री ने कहा कि 30 नवंबर तक सभी निर्माणाधीन सड़कों और नाले-नालियों का काम पूरा कर लें। चौराहों का चौड़ीकरण और सौंदर्यीकरण कराया जाए। सीएम ने कहा, बिजली निगम के अधिकारी सभी जर्जर पोल और तार बदलकर आपूर्ति व्यवस्था ठीक करें।

मकर संक्रांति तक लग सकती है आचार संहिता
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मकर संक्रांति के मेले तक आचार संहिता लागू हो जाने की उम्मीद है। ऐसे में पूरे मेले की तैयारी आचार संहिता को ध्यान में रखकर की जानी चाहिए। उन्होंने जिले में निर्माणाधीन फोरलेन समेत सभी विकास कार्य समय से पूरे करने के निर्देश दिए। सोमवार को बैठक में सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि इस बार मकर संक्रांति 15 जनवरी को मनाई जाएगी। लोक आस्था के इस पर्व पर गोरखनाथ मंदिर में लाखों की संख्या में श्रद्धालु देशभर से गुरु गोरक्षनाथ को खिचड़ी चढ़ाने के लिए आते हैं। ऐसे में श्रद्धालुओं की सुख सुविधा का ध्यान रखना हम सब की जिम्मेदारी है।

एक जनवरी तक हर हाल में सभी संबंधित विभाग मेले की तैयारियां पूरी कर लें। अधिकारियों को निर्देशित किया कि मेले में प्रतिबंधित पॉलीथिन का इस्तेमाल न हो। उन्होंने कहा कि मंदिर परिसर में लगने वाली दुकानों, श्रद्धालुओं को भी अभियान चला कर पहले से ही जागरूक किया जाए।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें