इंसेफेलायटिस से मुजफ्फरपुर में अबतक 83 बच्चों ने तोड़ा दम, मची चीख-पुकार

Image result for इंसेफेलाइटिस नामक जानलेवा बीमारी
मुजफ्फरपुर । इंसेफेलायटिस नामक जानलेवा बीमारी से रविवार सुबह 09 बजे तक कुल 83 बच्चों की मौत हो गयी है। अस्पताल में इलाजरत 11 अन्य बच्चों की हालात गम्भीर बनी हुई है।
सरकारी आंकड़ों के अनुसार, 01 जून से अभीतक केवल श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज एवं अस्ताल में इस बीमारी से कुल 69 बच्चों की मौत हुई है। जबकि केडीकेएम मेटरनिटी हॉस्पिटल जुरण छपरा में कुल 14 बच्चों की मौत हुई है। मेडिकल कॉलेज में इस बीमारी से पीड़ित 238 मरीजों को भर्ती किया गया है, जिनमें से एक मरीज को समुचित इलाज के लिए अन्यत्र रेफर किया गया है। अबतक 79 बच्चे स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं। वहीं, 85 बच्चे अभी भी इलाजरत हैं, जिनमें 06 बच्चों की हालात नाजुक बनी हुई है।
केडीकेएम में इलाज के लिए अबतक इंसेफेलायटिस से ग्रसित 104 बच्चों को भर्ती कराया गया है, जिनमे से इलाज के दौरान कुल 14 बच्चों की मौत हो गयी और 32 बच्चों को बेहतर इलाज के लिए रेफर किया गया है। यहां भर्ती 21 मरीज इलाज के बाद घर भेजे जा चुके हैं। इलारत 23 मरीजों में से 05 बच्चों की स्थिति नाजुक बनी हुई है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें