9 जून से फिर शुरू हो रही नोएडा मेट्रो, जानिए क्या है शेड्यूल

नोएडा ग्रेटर नोएडा मेट्रो में यात्रा करने वाले मुसाफिरों के लिए बड़ी खबर है। ग्रेटर नोएडा मेट्रो की सेवाएं 9 जून से शुरू होंगी। हालांकि कोरोना वायरस को देखते हुए मेट्रो ट्रेन सुबह 7:00 बजे से रात 8:00 बजे तक दौड़ेगी। इसके अलावा वीकेंड कर्फ्यू वाले दिन शनिवार और रविवार को सेवाएं पूरी तरह बंद रहेंगी। साथ ही ट्रेनों की फ्रीक्वेंसी में भी बदलाव किया गया है। अब पीक ऑवर के दौरान मेट्रो सेवा 15 मिनट पर उपलब्ध होगी। जबकि ऑफ पीक ऑवर के दौरान 30 मिनट पर मेट्रो मिलेगी।

नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन एनएमआरसी (Noida Metro Rail Corporation-NMRC) की मैनेजिंग डायरेक्टर ऋतु महेश्वरी (MD Ritu Maheshwari IAS) ने बताया कि, “कोरोना महामारी की वजह से NMRC की सभी रेल सेवाएं बीते 1 मई से स्थगित कर दी गई थीं। लेकिन अब गौतमबुध नगर में लॉकडाउन से राहत मिल गई है। हमने 9 जून से फिर से नोएडा-ग्रेटर नोएडा मेट्रो सेवाएं बहाल करने का फैसला लिया है। हालांकि लोगों को नाइट कर्फ्यू के दौरान घरों से बाहर निकलने से रोकने के लिए सेवाएं सिर्फ रात 8:00 बजे तक संचालित की जाएंगी। शाम 7:00 बजे से नाइट कर्फ्यू भी शुरू हो जाएगा। इसलिए मेट्रो ट्रेन स्थगित रहेंगी। सोमवार से शुक्रवार तक सुबह 7:00 बजे से रात 8:00 बजे तक यात्री मेट्रो सेवाओं का लाभ ले सकते हैं। 

30 मिनट के अंतराल पर मिलेगी मेट्रो सर्विस
शनिवार और रविवार को वीकेंड कर्फ्यू के चलते मेट्रो बंद रहेंगी। उन्होंने बताया कि पीक ऑवर में सुबह 8:00 बजे से 11:00 बजे और शाम 5:00 से 8:00 तक तक हर 15 मिनट पर एक मेट्रो मिलेगी। जबकि ऑफ पीक ऑवर के दौरान हर 30 मिनट के अंतराल पर एक मेट्रो सेवा उपलब्ध होगी। प्रबंध निदेशक ने बताया कि एक्वा लाइन मेट्रो को पूरी तरह सुरक्षित बनाने के लिए NMRC हर जरूरी कदम उठा रही है। पूरा एहतियात बरता जा रहा है। इसके अलावा कोरोना महामारी को रोकने के लिए NMRC ने पूरी तैयारी की है। 

हर ट्रिप के बाद सेनेटाइज होगी मेट्रो
इसके तहत हर ट्रिप के बाद मेट्रो ट्रेनों को सैनीटाइज किया जाएगा। सभी स्टेशन, प्लेटफार्म और दूसरे संपर्क स्थानों जैसे कॉल बटन, पीओएस मशीन, एस्केलेटर को सैनीटाइज किया जाएगा। हर स्टेशन पर यात्रियों की निगरानी के लिए एक टीम तैनात की जाएगी। यह टीम स्टेशन पर आने वाले मुसाफिरों के मास्क, तापमान और सैनिटाइजेशन की प्रक्रिया की निगरानी करेगी। एनएमआरसी के परिसर और मेट्रो ट्रेनों के अंदर सोशल डिस्टेंसिंग का पूरी तरह पालन किया जाएगा। 

इन स्टेशनों पर एक तरफ खुले रहेंगे गेट
प्रबंध निदेशक ने बताया कि, सेक्टर 101, 81, 137, 142, 143, 144, 145, 146, 147, 148, अल्फा-वन, डेल्टा-वन और ग्रेटर नोएडा ऑफिस के सिर्फ एक ही प्रवेश और निकास द्वार खोले जाएंगे। सेक्टर-51, सेक्टर-50, 73, एनएसईजी, सेक्टर 83, केपी-2, परी चौक और डिपॉट स्टेशन पर प्रवेश और निकास द्वार दोनों तरफ खोले जाएंगे। पार्किंग की सुविधा सिर्फ सेक्टर 51 मेट्रो स्टेशन पर उपलब्ध रहेगी। लोगों को नाइट कर्फ्यू के दौरान घरों से बाहर निकलने से रोकने के लिए सेवाएं सिर्फ रात 8:00 बजे तक संचालित की जाएंगी। शाम 7:00 बजे से नाइट कर्फ्यू भी शुरू हो जाएगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें