देशी गर्ल प्रियंका चोपड़ा ने सुनाई ख़ुशख़बरी, वीडियो शेयर कर कही ये बात…

आपको बता दें आने वाले एक हफ्ते में होने वाले फिल्म फेस्टिवल जियो मियामी की डेट अब बढ़ गयी है, जो अक्टूबर 2021 से मार्च 2022 तक चलने वाला है. मिली जानकारी के अनुसार अक्टूबर से जनवरी तक, ईयर राउंड प्रोग्राम के तहत, डायल एम फॉर फिल्म्स के अलावा, यह कुछ गिने चुने जगहों पर डिजिटल स्क्रीनिंग आयोजित किया जाएगा. बता दें त्योहार का बड़े पैमाने पर लॉन्चिंग अब मार्च में होगी, जो अब इस बात पर निर्भर करेगा कि भारत में कोरोना वायरस से कैसी स्थिति सामने आती है. बता दें उत्सव की अभी तय की हुई तारीख 11 मार्च से 15 मार्च, 2022 तक हैं.

देशी गर्ल जो अब विदेशी भी बन चुकी है, या यूं कहे कि ग्लोबल आइकन प्रियंका चोपड़ा जोनास द मुंबई एकेडमी ऑफ मूविंग इमेज (MAMI) फिल्म फेस्टिवल की चेयरपर्सन के रूप में शामिल हुईं. बता दें इसकी घोषणा हाल ही में की गई. उन्हें नीता एम. अंबानी (सह-अध्यक्ष), अनुपमा चोपड़ा (त्योहार निदेशक) सहित मियामी के न्यासी बोर्ड द्वारा सर्वसहमति से नामांकित किया गया था. मियामी के न्यासी बोर्ड ने दो नए सदस्यों, फिल्म निर्माता अंजलि मेनन और प्रसिद्ध फिल्म निर्माता और पुरालेखपाल शिवेंद्र सिंह डूंगरपुर का भी स्वागत किया. मियामी में शामिल होने के बाद प्रियंका ने कहा, “मुझे जियो मियामी मुंबई फिल्म फेस्टिवल की चेयरपर्सन की भूमिका निभाने पर बहुत गर्व है. मैं सही में इन पावरहाउस महिलाओं, ईशा अंबानी, अनुपमा चोपड़ा, स्मृति के साथ काम करने के लिए बहुत ज्यादा एक्साइटेड हूं.”

इसके साथ ही देशी गर्ल प्रियंका ने कहा, मैंने इतने कम समय में इतनी बदली हुई दुनिया के लिए विचारों और योजनाओं के साथ अपने कदम आगे बढ़ाये है. हम सभी फिल्म और मनोरंजन का बहुत अलग तरह से जुड़े हैं, अभी और इस प्रक्रिया में, हमने उस सिनेमा के क़दमों का विस्तार किया है जिसे हम देखते हैं. “मैं हमेशा से भारत की हर फिल्मों की बहुत बड़ी समर्थक और विश्वासी रही हूं और हम उम्मीद करते है कि हम भारतीय सिनेमा को दुनिया के सामने दिखाने के लिए एक मजबूत मंच तैयार करेंगे.” एक नए प्रतिमान के अनुकूल, जियो मियामी 2.0 की विस्तारित समयावधि होगी.

खबरें और भी हैं...