लखीमपुर खीरी : विशाल सत्संग व दहेज रहित विवाह का आयोजन

लखीमपुर खीरी : जिला लखीमपुर खीरी के गांव भोगीपुरवा में विशाल सत्संग व दहेज रहित विवाह का आयोजन किया गयाजिसमें तमाम गांव से हजारो लोग आए। एलईडी के माध्यम से सत्संग के द्वारा लोगों को तमाम सामाजिक कुरीतियों जैसे नशा, चोरी, व्यभिचार, डकैती से बचने के बारे में बताया गया। इसी मुहिम मे सत्संग मे तीन जोड़ों का विवाह बिना दहेज, बिना बैंड बाजा, बिना घोड़ी, बिन बारात सन्त रामपाल जी के आशीर्वाद से मात्र 17 मिनट मे सम्पन्न हुआ।ट्रस्ट के ज़िला कार्डिनेटर रवि कुमार वर्मा ने बताया कि सन्त रामपाल जी के आशीर्वाद से लखीमपुर ही नहीं भारत के अन्य राज्य, व देशों मे करोड़ों अनुयायी के बेटे बेटियों के विवाह दहेज रहित प्रति वर्ष सन्त रामपाल जी के आशीर्वाद से होते हैं। जिनमें किसी तरह से कोई खर्च किसी परिवार का नहीं होता है। सारा खर्च सन्त रामपाल जी के मिशन द्वारा व्यय किया गया जाता है। वही बताया कि कार्यक्रम के दौरान तीन विवाह में मोनू पाल संग मीना पाल, आलोक मौर्य संग मीना मौर्य व दीपू दास संग रोली दासी का विवाह सम्पन्न हुआ।

बताया कि ये लोग सन्त रामपाल जी के ज्ञान से प्रभावित होकर दीक्षा ग्रहण किए और समाज मे फैली कुरीती नशा, चोरी, व्यभिचार, आदि पूर्ण रूप से छोड़कर सफल जीवन जी रहे हैं। व समाज मे एक मिशाल बन रहे हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें