यूपी : जिन्दा जलाई गयी छात्रा की मौत के बाद, चचेरे भाई ने भी खाया ज़हर; मौत…

sanjali agra

आगरा/लखनऊ,.  उत्तर प्रदेश में आगरा के मलपुरा क्षेत्र में 18 दिसम्बर को मोटरसाइकिल सवार दो युवकों द्वारा दिनदहाड़े पेट्रोल डालकर जलाई गई दसवीं की छात्रा ने उपचार के दौरान दिल्ली स्थित सफदरगंज अस्पताल में रात करीब दो बजे दम तोड़ दिया।  छात्रा की मौत की खबर से मलपुरा थानाक्षेत्र के उसके गांव लालऊ में मातम पसरा था तभी सुबह पता चला की छात्रा के चचेरे भाई ने भी जहर खाकर जान दे दी है।

सूत्रों की मानें तो पुलिस ने छात्रा के चचेरे भाई से पूछताछ के लिए थाने आने को कहा था। इसके बाद गुरुवार सुबह उसका शव घर की छत पर मिला। छात्रा के चचेरे भाई की मौत की खबर मिलते ही एसएसपी अमित पाठक मौके पर पहुंच गये। घटनास्थल का निरीक्षण करने के दौरान मौके से फोरेंसिक टीम को जहर की तीन पुड़िया बरामद हुई हैं।

इस घटना के बाद पुलिस जांच में जुटी हुई है। अभी तक हत्यारों का पुलिस को कोई ठोस सुराग नहीं मिल सका है, उधर छात्रा के भाई की मौत ने पुलिस के सामने कई सवाल खड़े कर दिये हैं।

बताया जा रहा है कि दोनों भाई बहन के साथ अच्छे दोस्त भी थे। ऐसे में छात्रा के भाई ने जहर क्यों खाया अभी इस बारे में आधिकारिक रूप से कोई जानकारी नहीं दी गई है।

Image result for   उत्तर प्रदेश में आगरा के मलपुरा क्षेत्र जिन्दा जलाने का मामल

गम और गुस्से में लालऊ  
संजलि की मौत से लोगों के दिलों में गम, गुबार और गुस्सा है। लालऊ में कोहराम मचा हुआ है। संजलि के घर ग्रामीणों का तांता लग गया। घटना के विरोध में लालऊ, नवांमील का बाजार बंद हो गया। युवक सड़कों पर उतर आए। कुछ युवकों ने पुतले भी फूंके। अकोला क्षेत्र के अधिकांश स्कूल नहीं खुले। कलक्ट्रेट पर भीम आर्मी, समाजवादी पार्टी और किसान यूनियन कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। उधर, संजली की साथी छात्राएं भी गमजदा हैं।

Related image

देर शाम शव पहुंचा, गुस्सा भड़का
देर शाम नई दिल्ली से संजलि का शव गांव लालऊ पहुंचा तो बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ वहां जुटी थी। आक्रोशित लोगों ने इस दौरान वहां नारेबाजी कर हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग की। आक्रोशित परिवारीजन और ग्रामीणों ने शव का अंतिम संस्कार करने से इनकार कर दिया। सरकार से मदद की मांग की। एसडीएम सदर ने संजलि के पिता से बात की और कहा कि सरकार से हर संभव मदद के लिए बात करेंगे। इस दौरान  संजलि की बहन अंजलि ने एक करोड़ रुपये मुआवजा और खुद को सरकारी नौकरी दिए जाने की मांग रखी।

दो युवकों ने दिया घटना को अंजाम
स्कूल से घर लौटते समय मंगलवार दोपहर बाइक सवार दो युवकों ने पेट्रोल डालकर संजलि को आग लगाई थी। 80 प्रतिशत जली हालत में उसे आगरा से दिल्ली रेफर किया गया था। गुरुवार की रात डेढ़ बजे उसने वेंटीलेटर पर दम तोड़ दिया। चिकित्सकों के मुताबिक उसकी श्वासनली भी जलने से सिकुड़ गई थी। उसे सांस लेने में काफी दिक्कत हो रही थी। उसको इसीलिए वेंटीलेटर पर रखा गया था।

पुलिस जांच योगेश पर आकर रुकी 
इधर, संजलि के शव के आगरा आने का इंतजार हो रहा था। उधर, दोपहर 12 बजे संजलि के ताऊ के बेटे योगेश (24) ने जहर खा लिया। परिजन उसे अस्पताल ले गए। जहां शाम को उसने दम तोड़ दिया। इससे पहले पुलिस उसको संजलि के पास दिल्ली भी ले गई थी। पुलिस को उस पर शक था। उसकी गतिविधियों पर नजर रखी जा रही थी। फोरेंसिक टीम ने उसके घर में छानबीन की। छत पर पुड़िया में कीटनाशक दवा मिली। योगेश के परिजन चुप्पी साध गए हैं। आत्महत्या की वजह नहीं बता पा रहे। ग्रामीण बोल रहे हैं अब क्या बचा है।

आगरा के एसपी अमित पाठक ने बताया कि योगेश शक के घेरे में था। उसका मोबाइल जब्त कर पुलिस छानबीन कर रही थी। पुलिस की आठ टीमें पूरे मामले की छानबीन कर रही हैं। मामले का जल्द खुलासा कर दिया जाएगा।

 

आगरा में छात्रा की हत्या से विधानसभा में उबाल

 उत्तर प्रदेश के आगरा में स्कूली छात्रा की हत्या की गूंज गुरूवार को राज्य विधानसभा में भी सुनायी दी।
विधानसभा के शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन गुरूवार को सदन की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्षी दलों ने आगरा की घटना को लेकर शोरशराबा किया। मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी (सपा),कांग्रेस और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के सदस्यों ने एक सुर में कहा कि प्रदेश में अपराध चरम पर है। महिलाओं और छात्राओं का घर से निकलना दूभर हो गया है। आगरा में बुधवार को घटित यह जघन्य वारदात इसलिये और भी शर्मनाक हो जाता है कि जिस समय लखनऊ में विधानसभा का सत्र जारी है और पुलिस के मुखिया ओपी सिंह आगरा में थे कि इस बीच बेखौफ बदमाशों ने लालऊ गांव निवासी 10वीं कक्षा की छात्रा संजलि को पेट्रोल डाल कर जिंदा जला दिया।
वहीं आगरा में ही एक अन्य घटना में खंदारी क्षेत्र में बीटेक छात्रा का अपहरण कर सामूहिक बलात्कार की घटना को अंजाम दिया गया। विपक्ष ने इस मामले में कार्य स्थगन प्रस्ताव की मांग की जिसे विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने मंजूर कर लिया।

बसपा विधायक उमाशंकर सिंह ने कहा कि आगरा में एक के बाद एक दो घटनाओं ने समूचे प्रदेश की महिलाओं में भय का वातावरण पैदा कर दिया है। अपराधियों के हौसले इस कदर बुलंद है कि उन्होने वारदात को उस समय अंजाम दिया जब पुलिस महानिदेशक ताज नगरी में अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे थे। उन्होने कहा कि छेड़खानी की घटना को रोकने के लिये मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा गठित एंटी रोमियो स्कावड का कोई पता नही है।
संसदीय कार्यमंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि घटना निंदनीय और दुर्भाग्यपूर्ण है। इस मामले में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। लड़की ने मरने से पहले दिये गये बयान में किसी का नाम नहीं लिया है हालांकि उसने परिवार की ओर इंगित किया है। इस मामले में सक्षम अधिकारी से जांच करा कर सख्त से सख्त कार्रवाई की जायेगी। उन्होने कहा कि न्यू आगरा थाना क्षेत्र में हुयी घटना को लेकर दो लोगों को अब तक गिरफ्तार किया जा चुका है।
उन्होने कहा कि एंटी रोमियो स्कावड ने अब तक 49़ 99 लाख लोगों को चेकिंग की जिसमे 19़ 35 लाख लोगों से पूछताछ की गयी और 2173 के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। छेडखानी और शराब पीकर बवाल करने के आराेप में एक जनवरी से 30 नवम्बर के बीच 19 हजार 246 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गयी। 1090 को सक्रिय किया गया जबकि वर्ष 2017 में यूपी 100 का रिस्पांस टाइम 16 मिनट से घटाकर 14 मिनट किया गया। 

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें