
हॉलिवुड फिल्मAvengers Endgame : एंडगेम’ इस आज यानि शुक्रवार को रिलीज हो चुकी है और हॉलिवुड फिल्मAvengers Endgame को लेकर दर्शको में जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है. बताते चले फिल्म की अडवांस बुकिंग में ही सभी शोज हाउसफुल हो चुके हैं। फिल्म के प्रति फैंस की दिवानगी की इस हद तक है कि इस फिल्म के टिकट 2,400 रुपये तक में बिके हैं.
इस हॉलिवुड फिल्म को देखने के लिए लाखों फैन्स पहले से ही टिकट बुक करवाकर इस सुपरहीरोज़ से भरी फिल्म को देख रहे हैं. मार्वल फैन्स फर्स्ट डे फर्स्ट शो सुपरहिट रहा. इस फिल्म की शॉकिंग एंडीन्ग को देखने के बाद लोग अपने इमोशन्स पर कंट्रोल नहीं कर पा रहे. ऐसे में बताते चके इन्हीं में से एक फैन जिसकी उम्र 21 साल है वो एक कॉलेज स्टूडेंट है, जो मूवी देखने के बाद इतना रोई कि उसे अस्पताल में भर्ती करना पड़ा.
मिली जानकारी के मुताबिक
ये मामला चाइना के झेजियांग शहर से सामने आया है जहाँ कॉलेज स्टूडेंट अपने दोस्तों के साथ एवेन्जर्स एंडगेम का पहला शो देखने पहुंची. फिल्म के शुरू से लेकर आखिर तक, ये लड़की लगातार 3 घंटे तक रोई. जिसके कारण उसकी हालत ऐसी ख़राब हुई की उसे अस्पताल में भर्ती करना पड़ा.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, हॉलिवुड फिल्म एवेंजर्स एंडगेम मूवी के ट्विस्ट और क्लाइमैक्स को देख ये फैन अपने इमोशन्स को काबू में नहीं कर पाई. इतना रोई कि इसे सांस लेने में दिक्कत होने लगी और तुंरत इसे अस्पताल ले जाया गया. ये एवेंजर फैन रोते-रोते सिनेमा हॉल से बाहर निकली. अचानक इसे सीने में दर्द औरे सांस लेने में दिक्कत होने लगी. मामले को सीरियस होते देख साथ में आए दोस्तों ने फटाफट एम्बुलेंस बुलवाई और इसे अस्पताल ले गए.
अस्पताल में इस लड़की को ऑक्सीजन मास्क लगाया गया. वहां डॉक्टरों को सब बताया. डॉक्टरों ने जांच के बाद कहा कि ज्यादा रोने की वजह से ये हाइपरवेन्टिलेशन की शिकार हुई.रात भर अस्पताल में रहने के बाद अब ये एवेंजर फैन (Avenger Fan) बिल्कुल ठीक है.
देखे ये विडियो