भाजपा के विकास कार्यों से जनता खुश, 2024 में फिर आएगी भाजपा: दिनेश खटीक

-बहसूमा नगर पंचायत के विकास कार्यों का राज्यमंत्री ने किया शिलान्यास

भास्कर समाचार सेवा
मेरठ/बहसूमा। नगर पंचायत के द्वारा कराए गए विकास कार्यों का क्षेत्रीय मंत्री मोहित बेनीवाल, राज्यमंत्री दिनेश खटीक तथा जिलाध्यक्ष विमल शर्मा ने शिलान्यास किया। इस अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें सभी वक्ताओं ने अपने विचार रखें।

ये बोले क्षेत्रीय मंत्री
क्षेत्रीय मंत्री मोहित बेनीवाल ने कहा, नगर में हुए करोड़ों के विकास कार्यों से साफ झलक रहा है कि भाजपा गांव-गांव विकास करा रही है। जिससे अन्य दल घबराकर तरह-तरह के आरोप लगा रहे हैं, लेकिन प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शहर, कस्बा या गांव सभी में करोड़ों रुपए के विकास करा रहे हैं। उन्होंने कहा, आने वाले 2024 में मोदी के नेतृत्व में सरकार बनेगी।

ये बोले राज्यमंत्री
राज्यमंत्री दिनेश खटीक ने कहा, उन्होंने बहसूमा को आदर्श नगर पंचायत बनाकर जिले का नाम रोशन किया है। कस्बे में चेयरमैन विनोद चाहल के नेतृत्व में तिरंगा झंडा एवं चौधरी चरणसिंह के नाम पर गेट बनाकर अच्छा कार्य किया गया है। नगर पंचायत के चेयरमैन एवं सभासदगणों के साथ मिलकर गली-गली, मोहल्ले-मोहल्ले में अच्छा विकास कराया गया है। उन्होंने कहा, नगर पंचायत में लगभग 10 करोड़ के कार्य हो चुके हैं। इन विकास कार्यों से साफ झलक रहा है कि जनता बीजेपी से खुश है। आने वाले 2024 में मोदी के नेतृत्व में सरकार बनेगी।

कार्यक्रम में ये रहे मौजूद
इस मौके पर अधिशासी अधिकारी नवीन राय, चैयरमेन विनोद चाहल, वरिष्ठ लिपिक मोहम्मद कामिल खा, समाजसेवी सुमित चाहल, सभासद इलम सिंह, सचिन सुकड़ी, मोहित सिंधु, राजू राठी, विशाल शर्मा, गौरव राजवंशी, बिंदर चहल, प्रधान गुरबचन सिंह, लोकेश सिरोही, अमित गोयल, राजीव चौधरी, धर्मेंद्र फौजी, ऋषभ गोयल, विमल चाहल, सभासद धर्मपाल सिंह, मोबीन सलमानी, महबूब अली आदि लोग शामिल रहें।