अयोध्या : आन्या केस में आई स्लाइड रिपोर्ट, नहीं हुई रेप की पुष्टि

अयोध्या। सनबीम विद्यालय में कक्षा 10 की छात्रा आन्या की मौत के बाद पोस्टमार्टम रिपोर्ट में रेप की पुष्टि नही हुई थीजिसके उपरांत F.S.L. जांच भेजी गई थी देर शाम जिसकी रिपोर्ट भी आ गई, जिसमें बच्ची के साथ रेप की पुष्टि नही हुई है,फिलहाल विद्यालय प्रबंधक बृजेश यादव विद्यालय की प्रिंसिपल रश्मि भाटिया व विद्यालय के खेल शिक्षक अभिषेक कनौजिया के खिलाफ गैंगरेप हत्या खड़यंत्र, सबूतों से छेड़छाड़ आज शहीद गंभीर धाराओं में मामले दर्ज हैं मृतक छात्रा का पोस्टमार्टम होने के बाद सभी आरोपियों को थाना कैंट में बिठाकर पुलिस प्रशासन द्वारा लगातार पूछताछ जारी है।

बताते चलें एफएसएल रिपोर्ट आने के बाद आरोपियों के खिलाफ दर्ज विभिन्न गंभीर धाराओं में पुलिस प्रशासन द्वारा आंशिक परिवर्तन की संभावनाएं भी अधिक है देर शाम अयोध्या एसएसपी द्वारा धाराओं के परिवर्तन के संबंध में आज फैसला लिया जा सकता है। एफएसएल रिपोर्ट के संबंध में परिजनों से बात करने के बाद परिजनों द्वारा संपूर्ण जांच को बकवास बताया गया बताते चलें जांच के दौरान मृतक आन्या का मोबाइल भी पुलिस के कब्जे में है सूत्रों के अनुसार खबर आ रही है आन्या के मोबाइल में कॉल व व्हाट्सएप चैटिंग की जांच के दौरान जांच कुछ अलग दिशा में भी मुड़ सकती है।

फिलहाल परिजनों द्वारा प्रशासन की जांच पर उंगली भी उठाई गई है, बताते चलें परिजन आशंका व्यक्त कर रहे हैं पुलिस जांच को अलग मोड़ देकर घटना को दुर्घटना में साबित करने का प्रयास कर रही है। परिजनों द्वारा बताया गया मामला बड़े लोगों से संबंधित होने के कारण जांच की निष्पक्षता पर सवालिया निशान खड़ा करता है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें