
भास्कर समाचार सेवा
नजीबाबाद। प्रधानमंत्री नरेंन्द्र मोदी की ‘स्वच्छता के लिए एक घंटे के श्रमदान” की अपील के जबाब में देशव्यापी स्वच्छता अभियान को सफल बनाने के उद्देश्य से नजीबाबाद – मौ० – रम्पुरा में वरिष्ठ समाजसेवी भाजपा कार्यकर्ता डॉ राजू घाघट(अध्यक्ष/अखाड़ा उस्ताद ) एवं अन्य सभी भाजपाईयों ने वाल्मिकी मंदिर से दलित बस्ती विद्यालय तक स्वच्छता अभियान चलाया । डॉ राजू घाघट ( भाजपा एस सी मोर्चा के विशेष सदस्य )ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती की बधाई दी।
स्वच्छता अभियान में निर्देश देवी,श्रीकांत, रवि, दिनेश, सुंदर, पमित, महेंद्र कुमार, नोरतु, ओमवती, सरिता, मधु,चंद्रा,आदि सभी शामिल रहे।