[ प्रतीकात्मक चित्र ]
- तो क्या साहब जी सब जानते है ?
- रेडीमेड मिष्ठान के साथ पाउडर युक्त खोया की बड़ी खेप पहुंच जाती है दुकानों पर
दैनिक भास्कर ब्यूरो ,
जरवल/बहराइच। अगर आप लजीज़ मिठाई के शौकीन है तो आपके लिए जरूर बुरी खबर है जिसके लिए सावधान हो जाइए वर्ना आपकी सेहत पर इसका बुरा प्रभाव भी पड़ सकता है ? सूत्र बता रहे है कि जरवल के कटरा समेत इसी विकास खण्ड के मुस्तफाबाद गाँव ही नही कछार इलाको मे धधक रही खोया की भठ्ठियों पर खोया की जगह पाउडर युक्त खोया बनाने का कारोबार खूब फलफूल रहा है।
साथ ही पैसे की लोलुपता मे लोग रेडीमेट मिठाइयों का काला कारोबार भी कम नहीं करते जिसकी बड़ी-बड़ी खेप दुकानदार मंगवाकर लोगो का मुंह जरूर मीठा करवा रहे है।
जो लोगो के सेहत से खिलवाड़ जरूर कर रहे है।सूत्रो की माने तो एक मिठाई के कारोबारी ने नाम न छापने के अनुरोध पर बताया कि साहब हम तो छोटे कारोबारी है यहां पर ये काला कारोबार काफी समय से यहां फल-फूल रहा है जिसका साहब लोग हर महीने….? उसकी जानकारी भी साहब को जरूर होती है।
वैसे जानकारों की माने तो यहां के ज्यादातर दुकानों पर मिलावटी खोया व रेडीमेट मिठाई की खेप ऐसे काला कारोबार करने यहां धड़ल्ले से कर रहे है जिनके सर पर जिम्मेदार अधिकारियों का हाथ भी रहता है जिसकी चर्चा भी आम हो चुकी है। वैसे जानकारों की माने तो जरवल ही नहीं कैसरगंज जरवल रोड फखरपुर आदि प्रमुख बाजारों मे भी काला कारोबारियों का नेटवर्क फैला हुआ है जिस पर जिम्मेदार अधिकारी कोई प्रभावी कदम नहीं उठा रहा है।
“अगर आपकी जानकारी हो तो चले मेरे साथ कहा ऐसा होता है मेरी तो जानकारी नहीं है ऐसा कही नही होता”
विनोद शर्मा
जिला अभिग्रहित अधिकारी (डी ओ)
” बहराइच “
Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X